>KANPUR:

कानपुर में दीपावली के आते ही अवैध पटाखा बाजार अपने चरम पर पहुंच जाता है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद इस बार शहर के आउट स्कटर्स एरियाज में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। कानपुर से सटे शहर उन्नाव और कुछ घने इलाकों में जबरदस्त तरीके से अवैध पटाखा बनाने का काम चल रहा है। खुद पुलिस को एलआईयू ने यह रिपोर्ट दीपावली पर दी है। कुछ दिनों पहले बिधनू में एक घर में सुतली बम बांधते वक्त हुए धमाके की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने पड़ताल की तो मालूम चला कि कानपुर के सबसे घने इलाकों में तीन बड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं। करीब तीन साल पहले यहां धमाके बाद पुलिस ने सख्ती कर दी थी लेकिन इसके बाद भी वहां छोटे बच्चे से लेकर बड़े दुकानदार तक चोरी-छिपे पटाखा बेचते आपको नजर आ जाएंगे। कुछ दुकानदारों ने इस बात को कबूल किया कि घने इलाकों से ही शहर की छोटी दुकानों में ये पटाखे जाते हैं। इसके अलावा बिधनू, सचेंडी, किसानपुर के अलावा कानपुर से सटे शहर उन्नाव में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बनाए जा रहे हैं।

पुलिस अवैध पटाखा बनने पर पूरी नजर रख रही है। कई टीमों को इसकी निगरानी के लिए कई दिनों से पहले से तैनात कर दिया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई गोपनीय टीमें भी इस पर निगाह रख रही हैं।

अनंत देव तिवारी, एसएसपी, कानपुर नगर