-इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कॉन्टेस्ट (आईएसएसी) में मिला फ‌र्स्ट प्राइज, विशाखापट्टनम में अवॉर्ड फंक्शन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : स्टेट के साथ ही अब पूरे इंडिया में कानपुर स्मार्ट सिटी अपनी चमक बिखेर रही है। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कॉन्टेस्ट (आईएसएसी) के राउंड-2 में 40 स्मार्ट सिटीज को छोड़ते हुए कानपुर ने ये बाजी मारी है। 40 सिटीज में आगरा, इलाहाबाद से बाजी मारी है। कानपुर स्मार्ट सिटी की नोडल ऑफिसर पूजा त्रिपाठी के मुताबिक कानपुर के लिए ये पहला खिताब है। 24 और 25 जनवरी का विशाखापट्टनम में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में ये प्राइज अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इसमें आंध्रा के सीएम जगन मोहन रेड्डी, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे। वहीं कानपुर स्मार्ट सिटी की प्रेजेंटेशन भी वहां होगी, इसके लिए 3 से 5 मिनट के ऑडियो-विजुअल बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कमिश्नर सुधीर एम बोबडे और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने भी इस पर खुशी जाहिर की है।