कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी कानपुर ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड 2024 में बेस्ट माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी है। जारी रिजल्ट में कानपुर जोन से मान्या जैन ने एआईआर 75 रैंक पाकर टॉप किया है। इनके अलावा मेल कैंडीडेट्स में शुभम नायर ने एआईआर 131, गर्व चौधा ने एआईआर 163, श्रेष्ठ गुप्ता ने एआईआर 191 और सिद्धार्थ अग्रवाल ने एआईआर 306 रैंक पाई है। इनके अलावा फीमेल कैंडीडेट्स में श्रेष्ठ गुप्ता ने एआईआर 191 रैंक पाकर फीमेल कैटेगरी में टॉप किया है।

बताते चलें इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी मद्रास द्वारा किया गया था। आईआईटी कानपुर की जिम्मेदारी वाले कानपुर जोन से रजिस्टर्ड 21,634 कैंडीडेट्स में से 21,169 एग्जाम में शामिल हुए और 4,926 ने सफलता पाई है।

ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप
आईआईटी कानपुर ने लगातार चौथे साल जेईई एडवांस्ड 2024 के एआईआर 100 रैंक पाने वालों को ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप देगा। आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप यह सुनिश्चित करती है कि फाइनेंस आपकी एकेडमिक जर्नी में बाधा न बने।

एकेडमिक ईयर 2024 के लिए बीटेक/बीएस में एडमिशन पाने वाले प्रत्येक पात्र स्टूडेंट को तीन लाख रुपये की एनुअल स्कॉलरशिप मिलेगी, जो उनके यूजी प्रोग्राम के दौरान उनके खर्चों को कवर करेगी। स्कॉलरशिप यूजी प्रोग्राम के चारों साल दी जाएगी, बशर्ते स्टूडेंट ष्टक्कढ्ढ 8.0 बनाए रखें।