कानपुर (ब्यूरो)। नजूल की जमीन पर कब्जा के प्रयास मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है। संडे को पुलिस ने डीवीआर और डाक्यूमेंट्स की तलाश में रमन गुप्ता, अली अब्बास, फरहान, नौशाद, कुशाग्र अवस्थी, अभिनव शुक्ला और रियाज के घर छापेमारी की। डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया कि रियाज और फरहान को कोतवाली लाया गया था। इनवेस्टिगेशन के बाद उनको छोड़ दिया गया। बताया कि नौशाद ने कुछ दिन पहले कलक्टरगंज थाने में कहा था कि अगर सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारेंगे तो क्या सजा होगी? इसके इविडेंस मिल चुके हैैं। उन्होंने बताया कि मंडे को कोर्ट से फरार आरोपियों का एनबीडब्ल्यू (नॉन बेलेबल वारंट) लिया जाएगा। डीवीआर और दूसरे डॉक्यूमेंटल इविडेंस को मजबूत करने के लिए पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) के लिए अप्लाई किया जाएगा। वहीं, केडीए की टीम नजूल की जमीन का स्थलीय परीक्षण कर रही है।

खंगाला जा रहा प्रॉपर्टी का ब्योरा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जो भी आरोपी हैैं, उनकी फैमिली ट्री बनाने के आदेश दिए गए हैैं। आरोपियों की पूरी संपत्ति की डिटेल तैयार की जाएगी। बैैंक अकाउंट की जांच भी होगी। उन्होंने बताया कि अवनीश के पैतृक आवास में भी उनकी संपत्ति की जानकारी की जा रही है। वहीं उनसे संबंध रखने वाले कारोबारी भी पुलिस के रडार पर हैैं।


एसीपी बाबूपुरवा की जांच पूरी
अवनीश के खिलाफ किदवई नगर थाने में दर्ज 420, 406 के केस में एसीपी बाबूपुरवा ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सबमिट कर दी है। इस मामले को 173(8) के अंतर्गत री-ओपन किया जाएगा। पुलिस को अवनीश के खिलाफ आधा दर्जन शिकायतें मिली हैैं, जिन पर जांच के आदेश दिए गए हैैं। वहीं, मनोज और अभिनव समेत कुछ और लोगों के खिलाफ भी तहरीर आई है, इनको भी जांच के लिए दिया गया है।


दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार
हरबंश मोहाल थाने में चकेरी के गदियाना में रहने वाली जिया मलिक की तहरीर पर दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ वसूली का केस दर्ज किया गया है। जीया मलिक के मुताबिक, एक्सप्रेस रोड स्थित एक होटल में वह मसाज का काम करती हैैं। 2 अगस्त को शुमम और नीतिन उनके पास आए। कहा कि 5000 रुपये और 8 बीयर की बोतल दो। मना करने पर कहा कि अब तुम 10,000 रुपये दोगी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से उनको जान का खतरा है। प्रभारी निरीक्षक हरबंश मोहाल विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।