- महंगा हुआ नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन

यूपीपीसीएल ने डिसाइड किए नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के रेट

--फिक्स लाइन चार्ज जुड़ने से महंगा हुआ कनेक्शन लेना

KANPUR: नए कनेक्शन के लिए यूपीपीसीएल ने नए रेट डिसाइड कर दिए हैं। अब नए कनेक्शन में लगने वाला सिस्टम लोडिंग चार्ज लोगों को नहीं देना पड़ेगा। लेकिन उसकी जगह यूपीपीसीएल ने कनेक्शन के लिए लाइन चार्ज जोड़ दिया है। जिसकी वजह से कानपुराइट्स को नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेना महंगा पड़ेगा। 1 से 4 किलोवॉट तक के डोमेस्टिक कनेक्शन में 398 रुपए फिक्स लाइन चार्ज पड़ेगा। हालांकि 5 से लेकर 10 किलोवॉट तक के कनेक्शन में यह बढ़कर 2036 रुपए हो जाएगा।

हर महीने 2800 नए कनेक्शन

सिटी में केस्को के 6.17 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। हर महीने लगभग 2800 नए कनेक्शन होते हैं। इनमें डोमेस्टिक, कामर्शियल, इंडस्ट्रियल आदि कनेक्शन शामिल हैं। डोमेस्टिक व कामर्शियल कनेक्शन के मामले में प्रोसेसिंग फीस एक ही तरह की रखी गई है। एक किलोवॉट के कनेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस 50 रुपए और 2 से 10 किलोवॉट तक में प्रोसेसिंग फीस 100 रुपए जमा करनी होगी।

ज्यादा लोड, ज्यादा सिक्योरिटी मनी

नए कनेक्शन में केस्को पहले की तरह सिक्योरिटी मनी डिपाजिट भी लेगा। डोमेस्टिक कनेक्शन में सिक्योरिटी मनी 1 किलोवॉट में 300, 2 किलोवॉट में 600 रुपए व 3 किलोवॉट में 1200 रुपए लगेगी। इसी तरह लोड बढ़ने पर सिक्योरिटी भी बढ़ती जाएगी। यही हाल कामर्शियल कनेक्शन में भी होगा। 1 किलोवाट के नए कनेक्शन पर सिक्योरिटी मनी 1 हजार, 2 किलोवॉट में 2 हजार, 3 किलोवॉट में 3 हजार रुपए पड़ेगी। कनेक्शन लोड और बढ़ने पर सिक्योरिटी मनी डिपाजिट भी बढ़ती जाएगी।

मीटर कॉस्ट भी ज्यादा

एक से चार किलोवॉट तक के डोमेस्टिक कनेक्शन में मीटर कॉस्ट 872 रुपए पड़ेगी। हालांकि इसके बाद 5 से 10 किलोवॉट तक के नए कनेक्शन पर मीटर कॉस्ट 2921 रुपए जमा करनी पड़ेगी। इसी तरह कामर्शियल कनेक्शन में भी 1 से 4 किलोवॉट तक मीटर कॉस्ट 872 रुपए और 5 से 10 किलोवॉट तक में 2921 रुपए जमा करनी होगी। केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि नए कनेक्शन के रेट लागू कर दिए गए हैं।

डोमेस्टिक कनेक्शन

लोड-- कनेक्शन चार्ज

1 किलोवॉट-- 1858 रुपए

2 किलोवॉट-- 2217 रुपए

3 किलोवॉट-- 2817 रुपए

4 किलोवॉट-- 3217 रुपए

5 किलोवॉट-- 7968 रुपए

कनेक्शन चार्ज (5 किलोवॉट)

प्रोसेसिंग फीस-- 100 रुपए

सिक्योरिटी मनी- 2000रुपए

फिक्स लाइन चार्ज-- 2036 रुपए

मीटर कॉस्ट-- 2921 रुपए

टोटल -- 7057 रुपए

जीएसटी --911 रुपए

टोटल कनेक्शन चार्ज-- 7968 रुपए

कामार्शियल

लोड -- कनेक्शन चार्ज

एक किलोवॉट-- 2558 रुपए

दो किलोवॉट-- 3617 रुपए

तीन किलोवॉट-- 4617 रुपए

चार किलोवॉट-- 5617 रुपए

पांच किलोवॉट-- 10968 रुपए

कनेक्शन चार्ज (5 किलोवॉट)

प्रोसेसिंग फीस-- 100 रुपए

सिक्योरिटी मनी-- 5000 रुपए

फिक्स लाइन चार्ज-- 2036 रुपए

मीटर कॉस्ट-- 2921 रुपए

टोटल-- 10057 रुपए

जीएसटी-- 911 रुपए

टोटल कनेक्शन चार्ज--10968 रुपए