कानपुर (ब्यूरो)। समर वेकेशन में अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भीषण गर्मी में ट्रेन में लंबी दूरी का सफर तय करने में पैसेंजर्स बीमार पड़ रहे हैं। सफर के दौरान उल्टी व दस्त की शिकायत लेकर ट्रीटमेंट के लिए रेलवे कंट्रोल रूम में डेली एक दर्जन से अधिक फोन आ रहे हंै। सिर्फ कानपुर सेंट्रल स्टेशन की बात करें तो बीते पांच दिनों से डेली लगभग 10 पैसेंजर्स सिर्फ उल्टी, दस्त व पेट दर्द का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। वहीं अगर मंडे की सुबह 6 से रात 8 बजे की बात करें तो रेलवे डॉक्टर्स ने विभिन्न रूटों की ट्रेनों में 13 पैसेंजर्स को ट्रीटमेंट मुहैया कराया है।

90 परसेंट पैसेंजर्स गर्मी से ग्रसित

रेलवे कंट्रोल रूम में इस दिनों डेली ट्रीटमेंट के लिए आने वाली रिक्वेस्ट में 90 परसेंट पैसेंजर्स गर्मी से ग्रसित होकर आ रहे है। किसी को उल्टी, दस्त तो किसी को पेट दर्द की शिकायत है। कंट्रोल रूम से आने वाले मैसेज रिसीव कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के आते ही रेलवे डॉक्टर्स व आफिसर्स उनको ट्रीटमेंट उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा गर्मी में बरते जाने वाली सावधानियों के प्रति भी अवेयर कर रहे हैं।

बच्चे-बूढ़ों के साथ यूथ भी चपेट में

वर्तमान में मौसम का तापमान काफी अधिक है। लिहाजा गर्मी की चपेट में आकर बच्चे, बूढ़े ही नहीं यूथ भी आ रहे हैं। रेलवे के डिप्टी एसएस के आंकड़ों के मुताबिक बीते पांच दिनों से ट्रीटमेंट की आने वाली रिक्वेस्ट में जहां बच्चे व सीनियर सिटीजन की संख्या 50 परसेंट है। वहीं यूथ की संख्या भी 50 परसेंट है। बड़ी बात यह है कि नार्मल क्लास के साथ एसी क्लास के भी एक-दो पेशेंट को डेली ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।