कानपुर (ब्यूरो)। मुम्बई की तर्ज पर जल्द ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेल पैसेंजर्स को एसी स्लीपिंग पॉड की सुविधा मिलने लगेगी। जिसमें बिना किसी डिस्टर्बेंस के पैसेंजर्स कुछ घंटों की सूकून की नींद मार सकेंगे। यह सुविधा पैसेंजर्स को रेलवे के निर्धारित किए गए फेयर को पे करने के बाद मिलेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर स्थित पुराने एसी वेटिंग रूम को रीडेवलपमेंट कर स्लीपिंग पॉड में तबदील किया जा रहा है।
दो लोग आसानी से लेट सकते
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक एसी स्लीपिंग पॉड छह फीट लंबा व चार फिट चौड़ा बनाया जा रहा है। इस स्लीपिंग पॉड में दो लोग आसानी से लेट सकते हैं। यह पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगा। इसके अलावा पॉड में ऑक्सीजन की कमी न हो, इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है। पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं और रेस्ट के लिए रेलवे की ओर से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विदेशों की तर्ज पर एसी कैप्सूल पॉड लगाए जा रहे है। अगले महीने तक पैसेंजर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।
ऐसी रूम की जरूरत नहीं
सेंट्रल स्टेशन में डेली डेढ़ लाख से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन है। ठंड और कोहरे के दौरान ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी व गर्मी के मौसम में तेज गर्मी की वजह से अक्सर पैसेंजर्स एसी वेटिंग और एसी रूम की तलाश करते हैं। स्टेशन में वर्तमान में एसी वेटिंग रूम की कैपेसिटी कम होने की वजह से उनको परेशानी फेस करनी पड़ती है। एसी स्लीपिंग पॉड की सुविधा मिलने से पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
हर सुविधा से से होंगे लैस
प्रॉपर लाइट की व्यवस्था के साथ फायर सेफ्टी के भी इंतजाम किए गए हैं। जिससे पैसेंजर्स अपने पॉड को बंद कर अपनी प्राइवेसी भी बरकरार रख सकता है। इस पॉड को ऐसे रूम में व्यवस्थित किया जा रहा है। जहां बाथरूम भी बने हैं। पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो फ्लोर में एसी स्लीपिंग पॉड को असेंबल किया जा रहा है। इसमें रुकने के लिए आपके पास रेल टिकट का होना अनिवार्य होना चाहिए। टिकट न होने पर यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी।
निर्धारित फेयर करना होगा पे
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पैसेंजर्स को रेलवे की तरफ से निर्धारित किए जाने वाले फेयर को पे करना होगा। हांलाकि रेलवे की ओर से अभी फेयर निर्धारित नहीं किया गया हैं। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर माह के एंड तक पॉड असेंबल की जायेंगे। इनको लगाने के लिए काम भी चल रहा है। बाकी जब ये बनकर तैयार होंगे तो इन्हे पैसेंजर्स के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 36 स्लीपिंग पॉड का निर्माण किया जा रहा है।