- एयरफोर्स स्टेशन के पास से पुलिस ने उठाया, पूछताछ के लिए मिलिट्री व एयरफोर्स इंटेलिजेंस भी पहुंची
कानपुर। चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के पास से चकेरी पुलिस ने एयरफोर्स की ड्रेस पहने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के लिए मिलिट्री व एयरफोर्स इंटेलिजेंस के अधिकारी भी पहुंचे। चकेरी थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक रायबरेली का रहने वाला था और कुछ वक्त से घाऊखेड़ा में रह रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पूछताछ आगे बढ़ी तो पता चला कि वह एयरफोर्स की ड्रेस में एयरफोर्स स्टेशन के पास अपनी फोटो खींचने आया था।
घर में बताया कि एयरफोर्स में हूं
चकेरी इंस्पेक्टर के मुताबिक बीजेंद्र यादव नाम के इस शख्स ने अपने घर में बता रखा था कि वह एयरफोर्स में काम करता है और चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में तैनात है। इसके बाद भी कोई रिस्क न लेते हुए पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारी देर रात तक बीजेंद्र की कही हर बात की पुष्टि भी करते रहे।