कानपुर (ब्यूरो)। हाईवे पर लगातार बढ़ता हुआ हादसों का आंकड़ा और नाबालिग व्हीकल ड्राइवर्स के कारण लगातार जा रही जानों को लेकर संडे को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में दिखी। ब्लैक स्पॉट्स वाले इलाके में डीसीपी के आदेश पर पुलिस की टीमेें एक्शन में दिखाई दीं। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि जोन के कल्याणपुर, रावतपुर, बिठूर, पनकी, सचेंडी, अर्मापुर, बिल्हौर, चौबेपुर, शिवराजपुर ककवन और अरौल में 28 स्थानों पर चेकिंग की गई। जिसमें 23 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

ब्लैक स्पॉट्स पर चेकिंग
197 व्हीकल्स के चालान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किए गए। जिसमें तीन सवारी और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों के चालान थे। 23 वाहनों को सीज कर दिया गया। वहीं ईस्ट जोन में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हाईवे पर कॉमर्शियल वाहनों में सवारी ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पनकी से लेकर महाराजपुर तक हादसे वाले स्थानों को यानी ब्लैक स्पॉट्स पर भरी दोपहरी में थाना और ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग की।

यहां लापरवाही से वाहन चलाने वालों और नियम तोडक़र व्हीकल ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए व्हीकल्स को सीज किया गया। हाईवे पर खड़े हैवी व्हीकल्स को हटवाया गया। वहीं तेज स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों को रोककर कंट्रोल स्पीड में गाड़ी चलाने को कहा गया।