कानपुर (ब्यूरो)। जबरदस्त गर्मी के साथ ही अप्रैल के मुकाबले मई में ट्रांसफार्मर डैमेज होने की रफ्तार दोगुनी रही। अप्रैल में जहां 16 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर डैमेज हुए थे, वहीं मई में डैमेज ट्रांसफार्मर्स की संख्या बढक़र 32 हो गई। इससे लोगों को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। हालांकि इस बीच कई ट्रांसफार्मर और उनकी केबिल में आग लगी। लेकिन केस्को इम्प्लाइज ने उन्हें डैमेज होने से बचा लिया। फ्राईडे को आग की लपटों में घिरे ऐसे ही चार ट्रांसफार्मर्स डीपीएस मार्केट नवाबगंज, रिमझिम विष्णुपुरी, ग्लोब चीना पार्क व जगईपुरवा अहिरवां में से तीन को घंटों की मशक्कत के बाद चालू कर लिया। इससे हजारों लोगों को खासी राहत मिली।

2022 में पहुंचा था 756 मेगावाट
वर्ष 2022 में पॉवर की जबरदस्त डिमांड के कारण मैक्सिमम लोड 756 मेगावॉट तक पहुंचा था। पिछले वर्ष 27 मई को पॉवर लोड 708 मेगावॉट पहुंचा था। शायद इन्हीं वजहों से केस्को ने पिछले एक वर्ष के दौरान 82 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं। बावजूद इसके पिछले महीने अप्रैल में 16 ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए थे। वहीं मई में यह संख्या बढक़र 32 हो गई है। जबकि इस वर्ष मई में भीषण गर्मी के बीच मैक्सिमम लोड 710 मेगावॉट तक गया है। हालांकि पिछले वर्ष मई में ही 35 ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए थे। इससे केस्को ऑफिसर्स को कुछ राहत मिली है।

हैरिसगंज डिवीजन में सबसे अधिक
सिटी में केस्को के सभी 20 डिवीजन को मिलाकर 7057 से अधिक डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। मई में डैमेज हुए 32 ट्रांसफार्मर्स में सबसे अधिक हैरिसगंज डिवीजन के हैं। इस डिवीजन में मई में 5 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं। वहीं इलेक्ट्रिसिटी हाउस, नवाबगंज, गोविन्द नगर, नौबस्ता, कल्याणपुर व सर्वोदय नगर में यह संख्या 3-3 रही है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर डैमेज होने की वजह ओवरलोडिंग ही हैं।

ओवरलोडिंग की वजह से
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक जबरदस्त गर्मी की वजह से पॉवर की डिमांड 710 मेगावॉट तक जा चुकी है। इसकी वजह से दिन-रात एसी चल रहे है। जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग का शिकार हो रहे हैं। पिछले दिनों एक दिन में 400 से अधिक ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग का शिकार हुए थे। खुद केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया था कि मई में 60 परसेंट तक ट्रांसफार्मर किसी न दिन ओवरलोडिंग का शिकार हो चुके हैं।

जलता देख डर गए थे लोग
फ्राईडे को नवाबगंज डिवीजन के डीपीएस मार्केट के ट्रांसफार्मर में जबरदस्त आग लग गई। ट्रांसफार्मर व केबल जलता देख लोग डर गए थे कि भीषण गर्मी में रातभर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। हालांकि आग बुझाए जाने के बाद केस्को ने केबल बदलकर उसी ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कर ली.थी। इसी तरह ग्लोब चीना पार्क और जगईपुरवा(जगतापुरवा) ट्रांसफार्मर के पैनल केबिल आदि में आग लग गई। आग बुझाने के बाद केस्को इम्प्लाई ने इन्हें चालू कर लिया। इससे लोगों को खासी राहत मिली।