कानपुर (ब्यूरो)। जबरदस्त गर्मी के साथ पॉवर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। पॉवर लोड 650 मेगावॉट के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के शिकार हो रहे हैं। बिजली की आंखमिचौली बढ़ती जा रही है। रात को हो रहे पॉवर कट की वजह से कानपुराइराइट्स को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात पॉवर क्राइसिस से परेशान लोगों ने महाबलीपुरम सबस्टेशन में धावा बोल जमकर हंगामा काटा।

एसी के बगैर सुकून नहीं
पिछले चार दिनों से पारा लगातार 44 डिग्र्री सेल्सियस के पार चल रहा है। सुबह से ही लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है। जबरदस्त गर्मी के कारण पंखे, कूलर बेअसर साबित हो रहे हैं। घर, ऑफिस और शोरूम आदि में एसी चल रहे हैं। इसी वजह से पॉवर लोड भी बढ़ता जा रहा है, जो कि 650 मेगावॉट तक पहुंच गया है।

कल्याणपुर डिवीजन के सबसे ज्यादा
बढ़ती पॉवर डिमांड के बीच सबसे ज्यादा 17 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर कल्याणपुर डिवीजन के ओवरलोड हुए। इस डिवीजन में महाबलीपुरम, अंबेडकरपुरम, बारासिरोही, नानकारी आईआईटी व कल्याणपुर सबस्टेशन शामिल है। इसी तरह दूसरे नंबर पर नौबस्ता डिवीजन के 12 ट्रांसफार्मर शामिल रहे। इसमें नौबस्ता, पशुपति नगर, मछरिया आदि सबस्टेशन शामिल है। बर्रा विश्व बैंक, कर्रही आदि सबस्टेशन के 11 ट्रांसफार्मर ओवर लोड हुए।

भीड़ ने बोला धावा
दिन में जबरदस्त गर्मी के कारण कानपुराइट्स को जरा सा सुकून नहीं मिला। वहीं रात में बिजली की आंखमिचौली के कारण कई इलाकों के लोग चैन की नींद सो नहीं सके। शनिवार रात हंसपुरम, महाबलीपुरम, राजीव विहार, चंदीपुरवा,वसुंधरा विहार, बारासिरोही, चमनगंज आदि मोहल्लों के लोग केस्को के ट्विटर एकाउंट पर शिकायत करते रहे। वहीं बिजली संकट हल न होने पर सैटरडे की रात दर्जनों लोगों की भीड़ महाबलीपुरम सबस्टेशन पहुंच गई और हंगामा किया। सबस्टेशन में मौजूद एसएसओ को उनके आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं भीषण गर्मी के बावजूद केस्को के पॉवर शटडाउन लेने का सिलसिला जारी है। मंडे को कई इलाकों में 7 से 8 घंटे तक पॉवर शटडाउन के कारण बिजली गुल रहेगी।