कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर कमिश्नरेट में संचालित पीआरवी यूपी के 75 जिलों में अपने रेस्पांस टाइम की वजह से दूसरे नंबर पर रही। कानपुर में सूचना के बाद स्पॉट पर पहुंचने का समय 7 मिनट 58 सेंकेंड नोट किया गया। पहले स्थान पर आई पीआरवी को मौके पर पहुंचने में 7 मिनट 50 सेकेंड लगे।

कुल मिलाकर आठ सेकेंड की वजह से कानपुर की पीआरवी दूसरे स्थान पर रही। जानकारी करने पर पता चला कि खराब सडक़ों की वजह से पीआरवी दूसरे नंबर पर रही। नोडल अधिकारी ने बताया कि अगले महीने पीआरवी का 8 सेकेंड कवर करने की कोशिश की जाएगी।

110 प्वाइंट्स पर पीआरवी
कानपुर के 52 थानाक्षेत्रों में 85 पीआरवी लोकसभा इलेक्शन के पहले काम कर रही थीं। इलेक्शन में शासन ने जिले को 25 पीआरवी फोर व्हीलर और 11 पीआरवी टू व्हीलर दी गई थी। इसके बाद से कानपुर में 110 प्वाइंटस पर तैनात किया गया है। टू व्हीलर पीआरवी से शहर के घनी इलाके वाली गलियों में पुलिस का मूवमेंट जारी है। बताते चलें कि जिले में क्राइम रोकने के लिए पीआरवी की तैनाती की गई थी।