कानपुर (ब्यूरो)। समर वैकेशन में पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए रेलवे ने दो वन-वे ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कोरोना काल के बाद से स्पेशल के रूप में चलाई जा रही स्थानीय ट्रेनों को अब जीरो हटाकर नियमित नंबर दे दिए गए हैं। इनकी स्थायी पहचान से पैसेंजर्स को ट्रेन ढूंढऩे में आसानी होगी।

अहमदाबाद-गोरखपुर वन वे
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ रागिनी ङ्क्षसह के अनुसार, ट्रेन नंबर 09461 अहमदाबाद-गोरखपुर वन वे स्पेशल का परिचालन नौ जून को होगा। 19 कोच की ट्रेन कानपुर सेंट्रल और उन्नाव के रास्ते गुजरेगी। इसी तरह 09061 उधना जंक्शन-गुवाहाटी वन वे स्पेशल ट्रेन भी नौ जून को चलाई जाएगी।

23 कोच की ट्रेन चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन के रास्ते गुजरेगी। उधर, एक जुलाई से ट्रेन नंबर 01823 को अब नए नंबर 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई-झांसी लखनऊ के रूप में चलाया जाएगा। ऐसी ही अन्य प्रतिदिन चलने वाली 46 ट्रेनों को भी विशेष नंबर में शून्य हटाकर उसकी जगह पांच की संख्या जोड़ दी गई है। मेमू ट्रेनों में शून्य हटाकर छह की संख्या जोड़ी गई है। इसमें मानिकपुर, इटावा, टूंडला, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बांदा, आगरा कैंट, मैनपुरी तक जाने वाली मेमू ट्रेनें हैं।