कानपुर (ब्यूरो)। पुलिस भर्ती परीक्षा से रोडवेज का खजाना बढ़ रहा है। रोडवेज डिपार्टमेंट को डेली पांच करोड़ से ज्यादा की इनकम हो रही है। हालांकि कैंडिडेट्स के लिए फ्री सफर की सुविधा है, लेकिन उनकी टिकट का पैसा स्टेट गवर्नमेंट की ओर से रोडवेज को मिलेगा। बताते चलें कि एग्जाम के लिए सिटी में डेली 57 हजार से अधिक कैंडीडेट यूपी के विभिन्न सिटीज से रोडवेज बसों और ट्रेनों से कानपुर आ जा रहे हंै। अगर हम सिर्फ रोडवेज बसों की बात करें तो 23 से 25 अगस्त तक तीन दिनों में 67 हजार से ज्यादा कैंडीडेट्स ने कानपुर की रोडवेज बसों में सफर किया है। डेली 22 से 24 हजार के बीच कैंडीडेट जीरो बैलेंस टिकट पर रोडवेज बसों में सफर कर रहे हैं।
पांच करोड़ डेली इनकम
रोडवेज के आंकड़े के मुताबिक, कानपुर रीजन की बसों से 60 लाख से अधिक की इनकम कैंडीडेट्स से डिपार्टमेंट को हो रही है। पुलिस भर्ती अभ्यार्थियों के लिए शासन ने रोडवेज में सफर फ्री कर दिया है। इस लिए उनको जीरो बैलेंस वाली टिकट दी जा रही है। जिसका पेमेंट रोडवेज डिपार्टमेंट को स्टेट गवर्नमेंट करेगी।
आगरा व झांसी रूट का दोगुना से अधिक हुआ पैसेंजर लोड
कानपुर रीजन के रोडवेज डिपार्टमेंट के आरएम अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती के दौरान कानपुर से सब से अधिक पैसेंजर लोड आगरा व झांसी रूट का बढ़ा है। नार्मल डेज में आगरा रूट में 62 बसों का संचालन होता है। वर्तमान में 87 एक्स्ट्रा बसों का संचालन किया जा रहा है। यानी की सिर्फ आगरा रूट में 149 बसों का संचालन हो रहा है। वहीं झांसी रूट में नार्मल डेज में 27 बसों का संचालन होता है। वर्तमान में इस रूट में 63 एक्स्ट्रा बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी रूट में भी पैसेंजर लोड बढ़ा है।