कानपुर (ब्यूरो)। सचेंडी थानाक्षेत्र में फ्राइडे देर रात तेज रफ्तार कार ने सवारी छोड़ कर आ रही ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव एटॉप्सी सेंटर भिजवाया।

सवारी छोडक़र भौंती से आ रहा था वापस
बर्रा-8 निवासी जगदीश नारायण ने बताय कि उनका 30 साल का बेटा कमल पांडेय ऑटो ड्राइवर था। फ्राइडे देर रात वह सवारी छोडऩे के लिए भौंती गया था। रात करीब डेढ़ बजे कमल सवारी छोड़ कर वापस आ रहा था। वह भौंती चौराहे के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ऑटो में टक्कर मारते हुए भाग निकली।

अनियंत्रित होकर पलटी कार
ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में कमल की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने फैमिली मेंबर्स को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।