कानपुर (ब्यूरो)। शिवराजपुर कस्बे में शनिवार को एक छात्र ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ में रह रहे चचेरे भाई को विद्यालय से घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और फारेंसिक टीम को घटना की जानकारी दी।
ककवन थानाक्षेत्र में हुई थी घटना
ककवन थाना क्षेत्र के अवधेश पाल खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका एकलौता बेटा 18 साल का रोहित उर्फ सचिन पाल और उनके भाई महेश पाल का बेटा मोहित शिवराजपुर कस्बे राजा सती प्रसाद नगर मोहल्ला स्थित निजी मकान में रहकर कक्षा 12 की पढ़ाई कर रहे थे। सेटरडे को रोहित घर में ही पढ़ाई करने की बात कहकर विद्यालय नहीं गया था। अकेले विद्यालय गया चचेरा भाई जब छुट्टी के बाद वहां से घर लौटा तो घर का मेन गेट अंदर से बंद था।
दरवाजा न खुलने पर देखा खिडक़ी से
कई बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने घर में खिडक़ी के पास खड़ी चारपाई को किसी तरह डंडा डालकर हटाया और रोहित को कमरे में फांसी पर लटका देख कर पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पर पुलिस पहुंचने के बाद किसी तरह दरवाजा खोलकर सभी अंदर पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मानसिक रूप से बीमार चल रहा था छात्र
परिजनों के अनुसार रोहित मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और उसका उपचार भी कराया रहा था। बीमारी के चलते वह बीते साल इंटर की परीक्षा भी नहीं दे सका था और तनाव के कारण वर्तमान में भी विद्यालय कम जाता था।
ऐसा जानते तो बंद करा देते पढ़ाई
इकलौते बेटे की मौत से आहत परिवार में विलाप कर रहे हर व्यक्ति की जवान पर एक ही बात थी कि अगर यह पता होता कि तनाव इतना बढ़ जाएगा तो बेटे की पढ़ाई ही बंद करा देते.थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।