-प्रमुख सचिव के निर्देश पर इंडीविजुअल टॅयलेट का इंस्पेक्शन करने कानपुर पहुंची स्वच्छ भारत मिशन की टीम

kanpur@inext.co.in

KANPUR : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिटी में बनाए गए 15,000 इंडीविजुअल टॅयलेट का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया गया। प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह के निर्देश पर 7 मेंबर वाली टीम अचानक नगर निगम मुख्यालय पहुंची और लिस्ट मांगी। टीम ने मौके पर ही हर वार्ड में बनाए गए टॅयलेट की लिस्ट से निरीक्षण के लिए टॅयलेट का सेलेक्शन किया और चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह को लेकर जोन-2 की ओर रवाना हो गई। टीम में कानपुर मंडल की एसबीएम हेड शर्मी पलित, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर दीपक कुमार सहित अन्य 5 अधिकारी माैजूद रहे।

ट्वॉयलेट में दुकान का सामान

जोन-2 पहुंचने के बाद टीम के प्रत्येक मेंबर ने अलग-अलग पूरे शहर में 50-50 इंडीविजुअल ट्वॉयलेट का वेरिफिकेशन किया। टीम सफीपुर, चकेरी, शीतला नगर, गांधीग्राम, हरजेंदर नगर, जाजमऊ, पशुपति नगर सहित अन्य इलाकों में पहुंची। टीम को कई जगहों पर टॅयलेट में दुकानें और सामान रखा मिला। टीम द्वारा पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।