कानपुर (ब्यूरो)। चोरों ने तीन अलग-अलग थानाक्षेत्रों में दो दुकानों समेत एक निर्माणधीन मकान से नगदी समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। चकेरी में लोहे और स्टील की दुकान, बजरिया में निर्माणधीन मकान, कल्याणपुर में बैट्री की दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

10 दिन में दूसरी बार
चकेरी के दहेली सुजानपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की मंगला बिहार द्वितीय में लोहे और स्टील उपकरण की दुकान है। 16 मई को चोर ने दुकान का ताला तोडक़र 2100 रुपये और डीवीआर चोरी कर ले गये थे। इसके बाद चोरों ने दोबारा 23 मई को 3100 रुपये चोरी कर ले गये। जिस पर पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

ताला तोडक़र ले गए बैटरी
कल्याणपुर के पुराना शिवली गायत्री पुरम निवासी दीपक कुमार की राजकीय उन्नयन बस्ती बिठूर रोड पर बाबा बैट्री एवं ऑटो पॉर्टस के नाम से दो दुकाने है। 12 सितंबर 2023 को क्षेत्र के ही जगदीश, प्रशांत व अन्य ने दुकान का ताला तोडक़र 20 बैट्री, 10 खराब बैट्री समेत दो लाख रुपये का ऑटो पार्टस का सामान चोरी कर ले गये थे। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गये थे। कोर्ट के आदेश पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

सरिया और सीमेंट ले गए शातिर
बजरिया रामबाग निवासी अर्जुन अवस्थी के अनुसार उनका घर बन रहा है। 24 मई को दो चोर घर आये और 40 किलोग्राम सरिया, 30 तसले व कुछ सीमेंट की बोरी 20 चोरी कर ली। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।