कानपुर (ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में न्यू एकेडमिक सेशन से स्टूड़ेंट्स को तीन नए कोर्स पढऩे को मिलेंगे। इन कोर्सेस में बीफार्मा, बीटेक इन बायोटेक और एनर्जी एंड एनवायरमेंट में एमटेक कोर्स शामिल हैैं। इन कोर्स को इंडस्ट्री और स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए शुरू किया गया है। इन कोर्स में एडमिशन के लिए गाइडलाइन आदि तय हो चुकी है। बीटेक (बायोटेक) और बीफार्मा में सीयूईटी (यूजी) के जरिए एडमिशन लिया जाएगा। इसके अलावा एमटेक में गेट स्कोर और सीयूईटी (पीजी) के स्कोर पर एडमिशन लिया जाएगा। सीटों के बचने पर यूनिवर्सिटी लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम कराया जा सकता है। एचबीटीयू में बीटेक, एमटेक, बीफार्मा, बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीएसएमएस, एमएससी और पीएचडी कोर्स चलते हैैं।

बीच में छोडऩे पर लॉस नहीं
एचबीटीयू में 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बीएस-एमएस नाम के एक कोर्स को शुरू किया गया है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के बाद पांच साल में स्टूडेंट को पीजी की डिग्री मिल जाएगी। एचबीटीयू का यह पहला डुअल डिग्री कोर्स है। इसमें एडमिशन के बाद अगर आप बीच में कोर्स को छोड़ देते हैैं तब भी नुकसान नहीं है। पहले साल में सर्टिफिकेट, दूसरे साल में डिप्लोमा, तीसरे साल में बीएससी, चौथे साल में बीएस (ऑनर्स) और पांचवे साल में एमएस की डिग्री मिलेगी।

5 साल में मिलेगी डुअल डिग्री
पांच साल पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को बीएस-एमएस की डुअल डिग्री मिलेगी। इसके अलावा अगर आप बीच में कोर्स छोडक़र तय समय में वापस आ जाते हैैं तो अपनी पढ़ाई को जहां से छूटी है वहीं से शुरू कर सकते हैैं। इस प्रोसेस को मल्टीपल एंट्री एग्जिट कहा जाता है। इसमें एडमिशन जेईई मेन के आधार पर होंगे। सीटें बचने पर यूनिवर्सिटी लेवल से भी एडमिशन लिए जा सकते हैैं।

12 में से 10 ब्रांच को एनबीए का एक्रिडिटेशन
एचबीटीयू के बीटेक प्रोग्राम्स की बात करें तो 12 में से 10 डिपार्टमेंट्स के पास नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए) से मान्यता मिल चुकी है। एनबीए से मान्यता मिलने का बेनीफिट स्टूडेंट्स को यह मिलता है कि जॉब में कंपनीज प्राथमिकता देती हैैं। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई के लिए डिग्री वेरिफिकेशन में खास जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती। अधिकतर देश तो ऐसे हैैं जो कि एनबीए से मान्यता प्राप्त डिग्री का वेरिफिकेशन की नहीं कराते हैैं। इसके साथ साथ एचबीटीयू को नैक की ओर से ए प्लस ग्रेड भी मिला है।

ट्यूजडे से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
डीन एकेडमिक्स डॉ। ललित कुमार सिंह ने बताया कि ट्यूजडे से बीटेक और बीफार्मा में एडमिशन के लिए रजिस्टे्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इस बार एचबीटीयू ने स्टूडेंट्स के लिए तीन नए कोर्स लांच किए हैैं। सभी कोर्स इंडस्ट्री और स्टूडेंट्स की डिमांड वाले हैैं। बीटेक या बीफार्मा में एडमिशन के लिए 12वीं में जनरल कैटेगरी के लिए 55 परसेंट और रिजर्व कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स के लिए 50 परसेंट माक्र्स होना कंपलसरी है।

न्यू कोर्स में सीटों की संख्या
60 सीटों पर बीटेक इन बायोटेक में एडमिशन
60 सीटों पर ही बीफार्मा में दिया जाएगा प्रवेश
18 सीटें एमटेक (एनर्जी एंड एनवायरमेंट) में
30 सीटें बीएस-एमएस डुअल डिग्री कोर्स में
55 परसेंट माक्र्स मिनिमम 12वीं में होने चाहिए
50 परसेंट माक्र्स रिजर्व कैटेगरी वालों के लिए
इंडस्ट्री और स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने तीन नए कोर्स लांच किए हैैं। इसमें पांच साल का डुअल डिग्री कोर्स भी है। ट्यूजडे से सभी नए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
डॉ। ललित कुमार सिंह, डीन एकेडमिक्स