कानपुर (ब्यूरो)। समर वैकेशन में अगर आप भी फैमिली के साथ टूर प्लान कर रहे हैं और आपके सामने ट्रेन में कंफर्म टिकट न मिलने की समस्या आ रही है तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आईआरसीटीसी ने शिरडी, शनि सिगनापुर व त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग का एसी कोच वाला टूर पैकेज लॉन्च किया है। सेकेंड व थर्ड एसी कोच की सुविधा के साथ यह टूर 4 रात व पांच दिन का है। यह टूर पैकेज पुष्पक एक्सप्रेस का है तो पैसेंजर्स जब चाहे सीट की उपलब्धता पर अपनी बुकिंग कर सकता है।

थ्री स्टार होटल में स्टे
आईआरसीटीसी पहली बार सप्ताह में एक दिन हर थर्सडे को सेकेंड व थर्ड एसी क्लास में रिजर्व बर्थ के साथ शिरडी, शनि सिगनापुर एवं त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज लांच किया है। इस पैकेज में पैसेंजर्स को सेकेंड व थर्ड एसी में जर्नी के साथ थ्री स्टॉर होटल, शिरडी में दो रात ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा व खाने-पीने की सुविधा भी आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी।

इस तरह का है टूर पैकेज
सेकेंड एसी: सिंगल ऑक्यूपेंसी 39905 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी पर हेड 23285 रुपए व ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर हेड 19125 रुपए। प्रति बच्चा बेड सहित 5-11 वर्ष का 17175 रुपए व बेड न लेने पर 14615 रुपए
थर्ड एसी: सिंगल ऑक्यूपेंसी 37600 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी पर हेड 20980 रुपए, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर हेड 16815 रुपए, प्रति बच्चा बेड सहित 5-11 वर्ष 14870 रुपए, बेड न लेने पर 12305 रुपए

ऑनलाइन या ऑफलाइन करा सकते बुकिंग
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में लांच किए गए टूर पैकेज की बुकिंग पैसेंजर्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके अलावा पैसेंजर्स कानपुर सेंट्रल स्टेशन स्थित आईआरसीटीसी के ऑफिस से भी टूर की बुकिंग करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेन में चढऩे व उतरने की सुविधा लखनऊ व कानपुर में है।