कानपुर (ब्यूरो)। ट्रैफिक विभाग ने रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैम्पेन शुरू किया है। विभाग ने स्लोगन दिया है &मैंने देखा है अपनो को रोते हुए, अधिक रफ्तार से अपनो को खोते हुए&य। दरअसल बीते दिनों महाराजपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हुई थी। वहीं कुछ दिन पहले ही खड़ी डीसीएम में कार घुसने से ईदगाह निवासी तीन लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने जोन पुलिस के साथ अभियान शुरू किया है। लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैैं।

सवारी के साथ अच्छा व्यवहार करने को कहा
एडीसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने रेवमोती, रीजेन्सी, आरटीओ के पास लगाये गये कंक्रीट बैरीयर का निरीक्षण किया और किसी भी हालत में गलत दिशा से वाहनों को न जाने के निर्देश दिए। टीएसआई ईस्ट जोन दीपक तिवारी और ट्रैफिक अवेयरनेस टीम ने रामादेवी चौराहा पर ऑटो/टेम्पो ड्राइवरों को ट्रैफिक रूल्स को लेकर अवेयर किया। साथ ही सवारी के साथ अच्छा व्यवहार करने व मानक के अनुसार सवारी बैठाने के संबंध में बताया।

एडीसीपी ईस्ट भी उतरे रोड पर
घंटाघर पर तीन दिन पहले एनक्रोचमेंट हटवाया गया था। वेडनसडे को दोबारा एनक्रोचमेंट की जानकारी मिलते ही एडीसीपी ईस्ट लखन सिंह और इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल विक्रम सिंह घंटाघर पर पहुंचे और बेतरतीब खड़े ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा के साथ हाथ रिक्शा और टेम्पो, ऑटो ड्राïइवरों को निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा करने के लिए कहा। जिन लोगों ने सडक़ पर दोबारा अतिक्रमण कर लिया था, उनको चेतावनी देकर वहां से हटाया गया। ।