कानपुर (ब्यूरो)। ट्रांसगंगा सिटी के सैकड़ों एलॉटीज के लिए अच्छी खबर है। सरसैयाघाट से ट्रांसगंगा सिटी को सीधा कनेक्टर करने के लिए गंगा पर 538.10 करोड़ रुपए से ब्रिज बनाया जाएगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एलॉटीज की इस समस्या को पिछले दिनों प्रमुखता से पब्लिश किया था। साथ ही ट्रांसगंगा सिटी के लॉचिंग के दौरान गंगा पर ब्रिज बनाने के किए गए वादे की याद दिलाई थी। खबर ने अपना असर दिखाया और यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में पहली बार ब्रिज बनाने का प्रपोजल रखा गया और ब्रिज बनाने का डिसिजन लिया गया। इसके साथ ही ब्रिज बनाने के लिए यूपी स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन को कार्यदायी संस्था भी नामित किया गया है।

प्लॉट्स की कॉस्टिंग में शामिल
दरअसल यूपीसीडा(पहले यूपीएसआईडीसी) ने वर्ष 2014 में गंगा के पार बैराज रोड शुक्लागंज के एक साइड 1144 एकड़ में ट्रांस गंगा हाईटेक सिटी लांच की थी। लॉचिंग के दौरान कानपुर से सीधी कनेक्टिविटी के लिए गंगा पर एक एक्स्ट्रा ब्रिज बनाने का वादा किया था। इस पर करीब 1800 लोगों ने ट्रासंगंगा सिटी में प्लॉट भी ले लिया था। इनमें अधिकतर एलॉटीज कानपुर के ही थे। लेकिन ब्रिज अब तक नहीं बनाया है। एलॉटीज का आरोप है कि प्लॉट्स की कॉस्टिंग में गंगा पर बनाए गए जाने वाले ब्रिज पर आने वाले खर्च को भी जोड़ा गया था। इसीलिए प्लॉट की कीमत बढक़र 18 हजार रुपए स्क्वॉयर मीटर पर पहुंच गई थी।

16 किलोमीटर का चक्कर
ट्रांसगंगा सिटी से जुड़े रहे यूपीसीडा के एक पूर्व इंजीनियर ने कहा कि उस समय ब्रिज में आने वाले वाली लागत का 50 परसेंट प्लॉट्स की कॉस्टिंग में जोड़ा गया था। ब्रिज न बनाए जाने का असर ये हुआ कि बहुत से लोगों ने प्लॉट सरेंडर कर दिए। जिन्होंने प्लॉट सरेंडर नहीं किए वह पजेशन नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि ब्रिज न बनने की वजह से उन्हें शहर से ट्रांसगंगा सिटी जाने में लगभग 16 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि सरसैयाघाट पर ब्रिज बनने से कानपुर के हार्ट ऑफ सिटी बड़ा चौराहा से ट्रांसगंगा सिटी की दूरी महज चार किलोमीटर रह जाएगी।

बढ़ गई ब्रिज की कास्ट
यूपीसीडा इम्प्लाइज के मुताबिक पहले सरसैयाघाट से ट्रांसगंगा सिटी तक बनाने में 300 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान लगाया गया था। साल 2021 में हुए सर्वे में फोरलेन ब्रिज बनाने के लिए 442 करोड़ खर्च आने का अनुमान लगाया गया था। हाल ही में फिर से यूपीसीडा ने यूपी स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन के जरिए गंगा पर ब्रिज के लिए प्रपोजल तैयार कराया। जिसके मुताबिक 538.10 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार किया गया है।

फोरलेन होगा ब्रिज
स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन के इंंजीनियर्स के मुताबिक यूपीसीडा ऑफिसर्स के अनुरोध पर गंगा पर ब्रिज के लिए फिर से सर्वे किया गया। सरसैयाघाट से 3961 मीटर लंबे फोरलेन ब्रिज का प्रपोजल बनाकर यूपीसीडा को दिया गया है। जिसमें लगभग दो किलोमीटर लंबा ब्रिज होगा और बाकी दोनों ओर एप्रोच रोड होगी। इसके मुताबिक ब्रिज बनाने पर लगभग 538 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है।

कुछ इस तरह बनेगा ब्रिज
-- 1825.88 मीटर होगी गंगा पर ब्रिज की लंबाई
-- 3961 मीटर होगी अप्रोच रोड सहित टोटल लंबाई
- 4 लेन का होगा सरसैयाघाट से गंगा पर प्रपोज्ड ब्रिज
--10.5 मीटर वाइड होंगी आने-जाने वाली लेन
-- 538.10 करोड़ रुपए ब्रिज की एस्टीमेटेड कास्ट