कानपुर (ब्यूरो)। ट्यूजडे को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर नौबस्ता चौराहे से गल्लामंडी तक पूरा रूट ब्लॉक रहा। साथ ही मेन रोड पर आने वाली सभी लिंक रोड को भी बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया। जिसकी वजह से घाटमपुर आने-जाने वाले पैसेंजर्स के साथ इलाके में रहने वाले लाखों लोगों को भी आफिस व मार्केट जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

रोड पर आने जाने वाले सुरक्षा जवानों की बाइक पर सीनियर सिटीजन व महिलाएं लिफ्ट मांगती दिखाई दीं। उनके जुबान पर सिर्फ यही था कि भैया आगे तक बैठा लीजिए। कोई ट्रांसपोर्ट नहीं चल रहा है। गर्मी की वजह से पैदल कुछ कदम जाने भी मुश्किल हो रहा है।

गर्मी के चलते सन्नाटा
ट्यूजडे को भीषण गर्मी ने पुलिस की समस्या को कम कर दिया। गर्मी की वजह से ट्रैफिक कम होने की वजह से रूट डायवर्जन प्वाइंट में तैनात ट्रैफिक पुलिस को जद्दोजहद अधिक नहीं करनी पड़ी। सुबह से शाम पांच बजे तक रूट के साथ इलाके में भी सन्नाटा पसरा रहा। शाम सात बजे के बाद सडक़ों व इलाके में स्थानीय लोगों की हलचल देखने को मिली।