कानपुर (ब्यूरो)। शहर में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी हादसे तेज रफ्तार के चलते हुए हैं। महाराजपुर में तेज रफ्तार टैंकर ने सगे भाइयों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर हो गई। वहीं, बिधनू और सचेंडी में सडक़ पार कर रहे युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, परिजनों को हादसे की सूचना दी है।

गंगा बैराज में पलटी कार
मंडे दोपहर बाद लगभग 12:30 बजे के आस पास इनोवा गाड़ी कानपुर से उन्नाव की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक आर्टिगा गाड़ी उन्नाव से कानपुर की तरफ आ रही थी। रामपुर गांव के सामने दोनों गाडिय़ां आमने सामने आ गईं। तेज आवाज के साथ दोनों गाडिय़ां फिल्मी स्टाइल में टकराईं और इनोवा कार पलट गई और घिसटते हुए मैगी प्वाइंट में बैठे युवक से जा टकराई। तेज आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। इनोवा गाड़ी में बैठे दिलीप कुमार शर्मा, हरीश कुमार और नितिन मोदी घायल हो गए। लोगों ने कार से तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घिसटती हुई कार की चपेट में रामपुर गंगा निवासी ओमराज आ गया। हादसे में उसका पैर टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पलटी हुई इनोवा और बीच सडक़ खड़ी इनोवा हटवाई, जिसके एक घंटे बाद कानपुर उन्नाव ट्रैफिक बहाल हो सका।
दो सगे भाइयों को टैैंकर ने रौंदा
निजी अस्पताल में भर्ती प्रेगनेंट पत्नी के ऑपरेशन के लिए रुपये लेकर फतेहपुर से आ रहे बाइक सवार दो भाइयों को सरसौल फ्लाईओवर और नरवल मोड़ के बीच तेज रफ्तार टैैंकर ने टक्कर मार दी। हादसा मंडे सुबह 5:30 का है। टक्कर में बाइक चला रहा छोटा भाई छिटक कर दूर सडक़ पर जा गिरा। जबकि पीछे बैठा बड़ा भाई टैैंकर की चपेट में आ गया। मौके से भागने के चक्कर में टैैंकर ड्राइवर छोटे भाई को रौंदता हुआ कानपुर की तरफ भाग गया।

फरवरी 2023 में हुई थी शादी
फतेहपुर के आबू नगर निवासी 26 साल के वीरेंद्र पाल जीरो रोड डिपो में क्लर्क हैैं। फरवरी 2023 में वीरेंद्र की शादी खागा मेें रहने वाली शालिनी से हुई थी। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि इस समय शालिनी प्रेगनेंट है। उसे 1 मई को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 जून की शाम डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा था। वीरेंद्र 2 जून की देर शाम रुपये का प्रबंध करने के लिए फतेहपुर गया था। मंडे सुबह साढ़े चार बजे के आस पास वीरेंद्र अपने 22 साल के भाई सुरेंद्र के साथ कानपुर के लिए उसकी बाइक से निकला था।

बाइक से जाने के लिए परिवार वालों ने किया था मना
मां रामरती ने बताया कि उन्होंने दोनों बेटों से बाइक से जाने के लिए मना किया था लेकिन कोई काम न पड़ जाए, ये बात कहकर दोनों बाइक लेकर चले गए थे। रामरती ने रोते हुए कहा कि अगर मेरी बात मान ली होती तो उनके दोनों लाल जिंदा होते।

999999999

बिधनू और सचेंडी में दो की मौत
कानपुर : बिधनू थानाक्षेत्र स्थित रमईपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने देर रात युवक को कुचल दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त बिधनू के परतापुर निवासी सुरेश के रूप में की। परिवार वालों ने बताया कि 43 साल के सुरेश काम से लौट रहे थे। गांव जाने के लिए सडक़ पार कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। दूसरा हादसा सचेंडी में हुआ, जहां थाने से चंद कदम की दूरी पर सडक़ पार कर रहे 45 साल के व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी।