कानपुर (ब्यूूरो)। एसटीएफ व थाना रेल बाजार पुलिस रेलबाजार स्थित नया पुल के नीचे से फ्राइडे दोपहर 10 किलो चरस के साथ दो युवकों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी में एक अनवरगंज और दूसरा बिहार का रहने वाला है। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने चरस को रिफाइंड वाली प्लास्टिक की कट्टी में रखा था। जिसके ऊपर रिफाइंड था। उसके नीचे छोटे-छोट टुकड़े चरस के थे। पकड़ी चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
छोटे छोटे टुकड़े बनाकर

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज नयापुल के पास से दो लोगो को एक कपड़े के काले बैग के साथ पकड़ा गया था। जिसके अंदर रिफाइंड वाली प्लास्टिक की कट्टी थी। जिसमें पॉलीथिन में छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर चरस को रखा गया था। कट्टी में रिफाइंड घी बताकर चेकिंग के दौरान बचने की कोशिश की।

कट्टी से 10.240 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अब्दुल सलाम, निवासी बिहार व दूसरे ने शादाब उर्फ चंदू, निवासी अनवरगंज बताया। शादाब हत्या के मामले मेंं पहले भी जेल जा चुका है।