कानपुर (ब्यूरो)। सीसए सहित स्टेट की पांचों एग्र्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूपी कैटेट एंट्रेस एग्जाम 11 व 12 जून 2024 को होगा। इस साल यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ करा रहा है।

ये बनाए गए एग्जाम सेंटर

सीएसए के कुलसचिव डॉ। पीके उपाध्याय ने बताया कि एंट्रेस एग्जाम के लिए सिटी में 6 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर, कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज कृष्णा विहार पनकी रोड कल्याणपुर, सेठ मोतीलाल खेरिया एस डी इंटर कॉलेज विष्णुपुरी, विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज नवाबगंज, कानपुर विद्या मंदिर महिला इंटर कॉलेज स्वरूप नगर और शिवाजी इंटर कॉलेज केशव नगर शामिल हैं। इन सेंटर्स में 11 जून को ग्र्रेजुएशन लेवल के टोटल 3330 कैंडीडेट शामिल होंगे।

सभी तैयारियां पूरी

इसी तरह 12 जून को पोस्ट ग्र्रेजुएशन व पीएचडी स्तर के टोटल 902 तथा एमबीए में 103 कैंडीडेट एंट्रेस एग्जाम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि एंट्रेस एग्जाम 11 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 6 सेंटर्स में होगा। वहीं 12 जून को दो सेंटर्स पर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं एमबीए के लिए एंट्रेस एग्जाम 12 जून को दोपहर 3 से 5 बजे तक एक सेंटर पर होगा। सीएसए यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ। खलील खान ने बताया कि एंट्रेस एग्जाम से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।