कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप भी गले में चेन पहनना पसंद करते हैं तो वेडनेसडे और फ्राईडे को घर से बाहर निकलने के दौरान सतर्क रहें। क्योंकि ये दोनों दिन लुटेरों के फेवरिट डेज हैं। अब आप कहेंगे कि ये कौन सी बात हुई तो बता दें कि ये कमिश्नरेट पुलिस का डाटा बता रहा है। यूं तो क्राइम को कोई वक्त और दिन नहीं होता है लेेकिन पुलिस ने इस साल की वारदातों को फिल्टर कर एक रिपोर्ट तैयार की तो सामने आया कि चेन और मोबाइल लूट की 80 परसेंट से ज्यादा वारदातें इन्हीं दो दिनों में हुई हैं। इस लिए आप रहें अलर्ट।
ऑनलाइन फ्रॉड का पैटर्न
वहीं पुलिस ने साइबर क्राइम और खासकर ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों की डिटेल रिपोर्ट बनाई तो पता चला कि ये फ्रॉडर्स वारदात के लिए मंथ का फस्र्ट या थर्ड वीक ज्यादा चुनते हैं और दिन की बात करें तो मंडे और ट््यूजडे। सैटरडे और संडे को फाइनेंशियल गतिविधियां काफी हद तक रुक जाती हैं इसलिए इन दो दिना में इस तरह के फ्रॉड कम होते हैं। हर संस्था से एसेट भी मंडे को ही रिलीज किए जाते हैैं। वहीं एक पैटर्न और सामने आया है कि कमिश्नरेट इलाके में नशे के सप्लायर भी संडे और फेस्टिवल के दौरान सप्लाई नहीं करते हैैं।
चोर करते हैं सैटरडे और संडे का इंतजार
घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों ने भी अपना पैटर्न सेट कर रखा है। वारदात के लिए चोर वीकेंड यानि सैटरडे और संडे का इंतजार करते हैं। क्योंकि इस साल के चोरी के आंकड़ों को देखें तो लगभग 50 परसेंट चोरी की वारदातें इन्हीं दो दिन हुई हैं। जनवरी से जून तक 109 घरों में चोरियां हुईं जबकि 32 बाइक चोरी की वारदातें हुईं। इनमें से 62 वारदातें वीकेंड पर हुईं। पुलिस का मानना है कि वीकेंड के कारण अक्सर लोग घर बंद कर अपने घूमने फिरने या फिर अपने पेरेंट्स के घर चले जाते हैं जिससे चोरों को आसानी से मौका मिल जाता है।
साइबर क्राइम ये मामले पैटर्न को कर रहे कंफर्म
बिरहाना रोड के दवा व्यापारी की सिम में मंडे देर शाम नेटवर्क आना बंद हो गए। अगले दिन एयरटेल स्टोर बंद था। नेक्स्ट डे वेडनेसडे था। दो दिन तक व्यापारी की सिम बंद रही। तीसरे दिन पता चला कि ई सिम एक्टिवेट हुई है। इसके बाद खातों से पैसा निकाल लिया गया। चकेरी निवासी संजय के पास ट्यूजडे को एक फोन आया। खुद को प्लेसमेंट कंपनी से बताया और डिटेल्स ले कर एक लिंक पर क्लिक कराया। पहली बार में 500 रुपए कटे इसके बाद अगले दिन कई बार में 17300 की ठगी कर ली गई। बैंक बंद होने की वजह से एकाउंट फ्र ज नहीं कर पाए। स्वरूप नगर निवासी विदित के पास ट्यूजडे को देर रात अचानक अकाउंट से कुछ पैसे कटने का नोटिफिकेशन आया। इसके बाद करीब 7 हजार रुपए खाते से पार हो गए।चेन ओर मोबाइल लूट की वारदातें
कल्याणपुर निवासी रेखा वेडनसडे को किसी काम से जा रही थीं। पनकी रोड पर उनका मोबाइल छीनकर स्नेचर भाग गया। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ा गया। वहीं कुछ दिन पहले ही गीता नगर मेट्रो स्टेशन के पास वेडनसडे को ही चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। मोबाइल स्नेचिंग की दूसरी वारदात फ्राइडे के दिन चकेरी में हुई। वहीं हरजिंदर नगर से जाजमऊ के बीच चेन स्नेचिंग की वारदात भी फ्राइडे को हुई थी। वेडनसडे को ही किदवई नगर संजय वन के पास चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। फ्राइडे को ही कोयला नगर में बाइक सवार शातिरों ने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। सर्वोदय नगर में भी चेन स्नेचिंग की वारदात वेडनसडे को ही हुई थी।