कानपुर(ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस की सख्ती और हैवी जुर्माने के बाद भी कानपुराट्स ट्रैफिक रूल्स तोडऩे में अव्वल है। इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रैफिक रूल्स तोडऩे पर हर साल एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरते हैं। सिटी में सबसे ज्यादा ट्रैफिक रूल वॉयलेशन रेड लाइट जंप करने को लेकर है। 2022 में सिटी में 74 हजार से ज्यादा चालान लाइट जंप करने में किए गए जबकि 2023 में शुरुआती पांच महीने में ही 20 हजार से ज्यादा चालन किए जा चुके है। आईटीएमएस(इंटीग्रेटेड टै्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) सेंटर से ये चालान किए गए है।

पॉल्यूशन में ऑनलाइन चालान की मांगी परमिशन
आईटीएमएस के तहत शहर के चौराहों पर लगे हाई रेज्योल्यूशन कैमरे ट्रैफिक रूल्स के कई नियमों पर चालान कर रहे है। जिसमें बिना हेलमेट, नो पार्किंग, ट्रिपलिंग, ट्रैफिक लाइट जंप आदि पर ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। अभी आईटीएमएस के कैमरों से व्हीकल के पॉल्यूशन वैरीफिकेशन तो किए जा रहे है, लेकिन उसका चालान करने का का राइट नहीं है। आईटीएमएस ने ट्रैफिक डिपार्टमेंट से बिना पॉल्यूशन वाले व्हीकल का चालान करने की परमिशन मांगी है। जिसके बाद आईटीएमएम के कैमरे पॉल्यूशन फैलाने पर भी चालान कर सकेंगे।

13 लाख वाहनों के पास नहीं पीयूसी
आईटीएमएस के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सिटी में करीब 13 लाख ऐसे व्हीकल है जिनके पास या तो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है या फिर एक्सपायर कर गया है। ऐसे में अगर आईटीएमएस को व्हीकल का पॉल्यूशन का लेकर चालान करने का अधिकार मिलता है तो बड़े पैमाने पर व्हीकल जद में आ सकते है। पॉल्यूशन का चालान अब तक का सबसे महंगा चालान है। व्हीकल पर दस हजार रुपये का चालान होता है। जबकि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने में सिर्फ 130 रुपये से 150 रुपये का खर्च आता है।

दो करोड़ से ज्यादा जुर्माना पेंडिंग
कानपुराट्स हर साल एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना भर रहे हैं। जुर्माना भरने से ज्यादा चालान पेंडिंग पड़े हुए हैं। जिसे अब कोर्ट में भी भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। 2022 में कानपुराइट्स ने 1.83 करोड़ रुपए का जुर्माना भरा जबकि 2023 में अब तक एक करोड़ दस लाख का जुर्माना भर चुके हैं। इसके बाद भी दो करोड़ से ज्यादा जुर्माना राशि अभी पेंडिंग है।

2022 में आईटीएमएस से चालान
चालान संख्या
बिना हेलमेट 3648
बिना हेलमेट ट्रैपलिंग 298
ट्रिपलिंग राइड 540
ट्रैफिक लाइट जंप 74,841

2023 में आईटीएमएस से चालान
चालान संख्या
ट्रिपलिंग 106
नो पार्किंग 239
बिना हेलटमेट ट्रिपलिंग 124
ट्रैफिक लाइट जंप 20,216