कानपुर(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के तहत शहर की पुलिसिंग को भी पूरी तरह स्मार्ट बनाने का खाका तैयार किया गया है। इसके तहत अब चौराहों पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी रात में लाइट वाली जैकेट, एंडवांस मोबाइल से लैस नजर आएंगे। वहीं डिवाइडर किनारे लगने वाले रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड समेत अन्य इक्विपमेंट्स भी दिए जाएंगे, ताकि हादसों पर कंट्रोल किया जा सके। पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के लिए लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

आज स्मार्ट सिटी लगाएगा मुहर
स्मार्ट सिटी ऑफिसर्स के मुताबिक, पिछले दो साल से यह प्रोजेक्ट चल रहा है, लेकिन अब इसे धरातल पर उतराने की तैयारी है। फ्राईडे को होने वाली स्मार्ट सिटी की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। जिसमें तय होगा कि इस प्रोजेक्ट को कितने समय में कंप्लीट कर लिया जाएगा। संभावना है कि जुलाई 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। ऑफिसर्स ने बताया कि जैकेट समेत अन्य इक्विपमेंट देने से शहर की पुलिसिंग पहले के मुकाबले स्मार्ट हो जाएगी।
सुधरेगी चौराहों की व्यवस्था
शहर के ऐसे कई चौराहे हैं, जहां ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। साथ ही अभी तक चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मी दूर से लोगों को दिखाई नहीं देते हैं, जिस वजह से ट्रैफिक नियमों का उलंघन किया जा रहा है। लिहाजा लोग पहले निकलने की होड़ में व्हीकल को आड़े तिरछे लगा देते हैं, जिससे चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन अब पुलिस को मिलने वाली जैकेट्स से पुलिसकर्मी दूर से ही दिखाई दे जाएंगे। जिससे लोग रांग साइड या फिर ट्रैफिक नियमों को तोडऩे की हिम्मत नहीं कर सकेंगे और चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं में सुधार होगा।
5.40 करोड़ का बजट
ऑफिसर्स बताते हैं कि पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली जैकेटों को स्पेशल आर्डर देकर तैयार करवाया जाएगा। एक जैकेट की कॉस्ट पांच हजार से अधिक होने की संभावना है। जैकेट में बैटरी और उससे चलने वाली लाइटिंग सिस्टम सहित कई सारी विशेषताएं हैं। स्मार्ट सिटी के ऑफिसर्स के मुताबिक, इसके लिए लगभग 5.40 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है।

इसलिए पड़ी जरूरत
स्मार्ट सिटी के मुताबिक, शहर की पुलिसिंग को स्मार्ट करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इससे ट्रैफिक नियमों की उलंघन करने वालों पर लगाम लगेगा। साथ ही चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा। इसके अलावा रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड के होने एक्सीडेंट पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।

ये हैं खासियत
-जैकेट मे लाल और हरी लाइट होगी
-रेडियम की दो पट्टियां भी लगी होगी
-लाइटिंग के लिए होगी चार्जिंग की सुविधा
-एक बार चार्जिंग पर दो हफ्ते चलेगी जैकेट
-----------------
1000 से अधिक आएंगी जैकेट
5000 से ज्यादा एक की कीमत
31 जुलाई केपहले तक पूरा होगा काम

कोट
स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर स्मार्ट सिटी की तरफ से खाका तैयार किया गया है। इसमें पुलिस वालों को स्मार्ट वर्दी समेत अन्य इक्विपमेट्स दिए जाएंगे। इसे लेकर फ्राईडे को बैठक की जाएगी।
आरके सिंह, प्रभारी, स्मार्ट सिटी