-सीएम ने दिया आदेश, डेवलपमेंट के लिए तैयार होगा विजन डॉक्यूमेंट

-कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग, कंसल्टेंट की होगी नियुक्ति

KANPUR: अयोध्या की तरह अब कानपुर का डेवलपमेंट किया जाएगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सबसे पहले 14 फरवरी को इस खबर को पब्लिश किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने डेवलपमेंट को लेकर आदेश जारी किए हैं। 14 शहरों में कानपुर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इसको लेकर वेडनसडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने कैंप ऑफिस में मीटिंग की और केडीए को इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि 27 विभागों को इसमें शामिल किया गया है। सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक स्तर पर डेवलपमेंट की डिजाइन तैयार कराई जाएगी।

प्रोजेक्ट्स की मांगी डिटेल

कमिश्नर ने पहली मीटिंग में सभी 27 विभागों से पूरी हो चुकी, चल रही, शुरू होने वाली योजनाओं की रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा शहर की क्या जरूरतें हैं, इसको लेकर भी सर्वे होगा। इन योजनाओं को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा। कुछ बड़ी योजनाओं पर शासन स्तर पर फैसला लेने के बाद डीपीआर तैयार कराई जाएगी। कमिश्नर ने इस संबंध में दोबारा 10 मार्च को मीटिंग बुलाई है।

हाईलाइट्स

- 14 शहरों की लिस्ट में कानपुर भी शामिल

- 27 विभागों से प्रोजेक्ट्स की मांगी गई रिपोर्ट

- 10 मार्च को होगी कमिश्नर की मीटिंग