- पीएम 2.5 का स्तर मानक से 6 गुना ज्यादा, कोहरे से और गहराया पॉल्यूशन का खतरा

KANPUR: सर्दी और कोहरे के साथ सिटी में पॉल्यूशन का संकट गहरा गया है। मंडे को शहर में पीएम ख्.भ् का स्तर मानक से छह गुना ज्यादा दर्ज किया गया। क्क्9 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीसरे नंबर पर रहा। वहीं देर रात शहर में लगे इनवायरमेंटल सेंसर्स का जो डाटा सामने आया। उसके मुताबिक कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर मानक से कई गुना तक ज्यादा था। हालांकि दोपहर को हल्की बारिश से हालातों में कुछ सुधार भी हुआ, लेकिन देर रात को धुंध की वजह से हालात फिर वैसे ही हो गए।

शाम म् बजे सबसे प्रदूषित जगह

ब्क्0 - भैरोघाट चौराहा

फ्9फ् - कोयला नगर

फ्8म् - दीप टाकीज तिराहा

फ्8म् - मैनावती मार्ग

फ्8ख् - रामादेवी चौराहा

फ्7ब् - यादव मार्केट चौराहा

फ्म्ख् - पीएसी मोड़ चौराहा

फ्भ्भ् - नौबस्ता चौराहा

नोट: सभी आंकड़े पीएम ख्.भ् के, इसका मानक स्तर म्0 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।