कानपुर (ब्यूरो)। न्यू एकेडमिक सेशन 2024-25 में सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड कॉलेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को कॉलेजों में ही प्लेसमेंट मिलेगा। जॉब पाने के लिए उनको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। सीएसजेएमयू की प्लेसमेंट सेल की ओर से कालेजों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों को सीएसजेएमयू के वर्किंग एरिया वाले सभी सात जिलों मेें आयोजित किया जाएगा। जिलों में लगने वाले रोजगार मेले के लिए ऐसे कालेज का सिलेक्शन किया जाएगा जहां आसपास के कालेजों के स्टूडेंट्स भी आ सकें। बीते एकेडमिक सेशन में ट्रायल के तौर पर कई जिलों के कालेजों में रोजगार मेले का आयोजन किया भी गया है, जिसमेें सफलता मिली है। न्यू एकेडमिक सेशन से इस काम के लिए खास प्लान तैयार किया जा रहा है। रोजगार मेलों को एडेड के साथ साथ सेल्फ फाइनेंस कालेजों में भी लगाया जाएगा।

स्टूडेंट्स की घटती संख्या जानने के लिए होगा सर्वे

एफिलिएटेड कालेजों में स्टूडेंट्स की घटती संख्या का कारण पता लगाने के लिए सीएसजेएमयू की ओर से सर्वे कराया जाएगा। बीते दिनों उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन की ओर से बैठक में वीसी प्रो। पाठक ने सर्वे के लिए एक लाख की मदद का भी आश्वासन दिया है। सर्वे के बाद घटती संख्या के कारण को दूर करने पर मंथन होगा। इतना ही नहीं सेल्फ फाइनेंस कालेजों की नैक ग्रेडिंग में मदद का भी यूनिवर्सिटी ने आश्वासन दिया है। नैक ग्रेड मिलने के बाद कालेजों को लेवल बढ़ेगा, जिससे स्टूडेंट्स एडमिशन भी ज्यादा संख्या में लेंगे। यह सब कवायद स्टूडेंट्स की घटती संख्या को बढ़ाने के लिए की जा रही है।

एलुमिनाई भी करेंगे मदद
सीएसजेएमयू कैंपस या एफिलिएटेड कालेजों के कई एलुमिनाई ऐसे हैं जो कि प्लेसमेंट में मदद कर सकते हैैं। इनमें से कई एंटरप्रेन्योर हैैं तो कई किसी बड़ी कंपनी में हाई लेवल पोस्ट पर काम कर रहे हैैं। इनकी कंपनियों को प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए कहा गया है। एलुमिनाई ने भी आश्वासन दिया है कि वह सीएसजेएमयू के स्टूडेंट्स को जॉब में प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा प्लेसमेंट सेल को निर्देश दिए गए हैैं कि वह ज्यादा से ज्यादा जॉब प्रोवाइडर कंपनीज से बात करके अपने नेटवर्क को मजबूत करें। इसके अलावा आने वाले दिनों में लगने वाले रोजगार मेलों में नई कंपनियों को लेकर आएं।

इतनों को मिली जॉब
सीएसजेएमयू की प्लेसमेंट सेल की ओर से बीते महीनों में कानपुर नगर के अलावा अन्य जिलों में भी रोजगार मेले लगाए गए हैैं। कन्नौज के कल्याण सिंह डिग्री कालेज में लगे मेले 210 को जॉब मिली है। इसके अलावा फर्रुखाबाद के बद्री विशाल पीजी कालेज में 238 और औरैया के तिलक डिग्री कालेज में लगे रोजगार मेले में 310 को नौकरी मिली है।