-आरबीआई की रिपोर्ट में सामने आई कानपुर में लोन की बकाएदारी

-इनमें से इंडस्ट्री और पर्सनल लोन की बकाएदारी सबसे ज्यादा

KANPUR : साल 2020 खत्म हो गया और इस बीच कानपुराइट्स पर बैंकों से लिए गए लोन की बकाएदारी का डाटा भी सामने आ गया है। आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कानपुराइट्स पर मार्च 2020 तक कुल 23,565 करेाड़ रुपए का लोन बकाया है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सामने आई इस रिपोर्ट में जो आंकड़े आए हैं। उसके मुताबिक 5,11,455 खातों पर लोन की यह रकम बकाया है। बैंकों के लोन के बड़े बकाएदार इंडस्ट्री से जुड़े लोग हैं। जबकि होम और पर्सनल लोन से जुड़ी बकाएदारी भी 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की है। बता दें कि लोन आउटस्टैडिंग का यह डाटा कानपुर में स्थित सभी शेडयूल्ड कॉमर्शियल बैंकों का है।

इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा बकाया

आरबीआई की ओर से जारी शेडयूल्ड कॉमर्शियल बैंकों की मार्च 2020 तक की लोन आउटस्टैडिंग के आंकड़ों को डिस्ट्रिक्ट वाइज देखने पर पता चलता है कि कानपुर में इंडस्ट्री से जुड़े 32,209 खातों पर 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अमाउंट आउटस्टैडिंग है। बीते तीन सालों में कानपुर में कई बड़े औद्योगिक घरानों में अरबों रूपए के लोन डिफाल्ट हुए हैं। कानपुर के अलावा बाहर के कई बैंकों से लिए गए लोन डिफाल्ट की बात करें तो सिर्फ तीन औद्योगिक घरानों पर ही 11 हजार करोड़ रुपए ज्यादा लोन बकाया है। इन तीनों में औद्योगिक घरानों को लोन डिफाल्ट घोटाले में कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा है। मार्च 2020 तक 10,357 करोड़ रुपए का जो लोन बकाया है। उसमें से काफी अमाउंट फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में ही आउट स्टैडिंग हुआ है। हजारों करोड़ की लोन बकाएदारी के साथ बड़ी संख्या में ऐसे उद्यमियों के भी बैंकों में बकाया है जिनका लोन का अमाउंट 1 से 50 करोड़ रुपए के बीच में है।

639 बैंकों में हजारों करोड़ बकाया

कानपुर में अलग अलग बैंकों की कुल 639 ब्रांचें हैं। 23 हजार करोड़ से ज्यादा का जो लोन बकाया है। वह इन सभी ब्रांचों में ही है। ग्रामीण क्षेत्रों की ब्रांचों में जहां एग्रीकल्चर लोन की बड़ी राशि आउटस्टैडिंग है। वहीं अर्बन एरियाज की बैंक ब्रांचों में पर्सनल लोन, होम लोन और मोटर ट्रांसपोर्ट लोन का काफी ज्यादा अमाउंट आउटस्टैडिंग है। वहीं एमएसएमई बैकिंग ब्रांचों, मेन ब्रांच व इंडस्ट्रीयल एरियाज में स्थित बैेंकों की शाखाओं में ही इंडस्ट्री से जुड़े सबसे ज्यादा लोन आउटस्टैडिंग में है।

कानपुर के टॉप-3 लोन डिफाल्टर

- विक्रम कोठारी-3,695 करोड़

- उदय देसाई- 3,592 करोड़

- लक्ष्मी रतन कॉटसन लिमिटेड- 4,000 करोड़

(तीनों लोन डिफाल्टर कानपुर बेस्ड हैं। कानपुर के अलावा कई और शहरों की ब्रांचों से लिया लोन भी हुआ है डिफाल्ट)

किन क्षेत्रों के कितने बकाएदार खाते-

इंडस्ट्रीयल लोन अकाउंट्स-32,209

एग्रीकल्चर लोन अकाउंट्स- 1,21,717

पर्सनल और होम लोन अकाउंट्स-3,06,695

ट्रांसपोर्ट लोन अकाउंट्स- 26,359

प्रोफेशनल एंड अदर सर्विसेस रिलेटेड लोन अकाउंट्स-24,475

किन अकाउंट्स पर कितना बकाया-

इंडस्ट्री रिलेटेड लोन- 10,357 करोड़ रुपए

पर्सनल एंड होम लोन- 8,415 करोड़ रुपए

ट्रांसपोर्ट रिलेटेड लोन- 1,401 करोड़ रुपए

एग्रीकल्चर रिलेटेड लोन- 1,845.93 करोड़ रुपए

प्रोफेशनल एंड अदर सर्विसेस लोन- 1547 करोड़ रुपए