कानपुर (ब्यूरो)। अपने घर का सपना संजो रहे कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। केडीए ने होली से पहले 752 प्लॉट लांच किए हैं। इसमें 163 रेजीडेंशियल व 599 कॉमर्शियल प्लॉट हैं। मंडे से इन प्लाट्स का ई ऑक्शन शुरू होगा, जो कि 9 अप्रैल तक चलेगा। ई ऑक्शन में भाग लेने के लिए पहले प्लॉट की कीमत की 10 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी।

दस परसेंट जमा करना होगा
केडीए ने जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, स्वर्ण जयंती विहार, सकरापुर और हाईवे सिटी विस्तार में रेजीडेंशियल और ग्रुप हाउङ्क्षसग के प्लॉट निकाले है। इन प्लाट्स के रेट 17,580 से लेकर 62,740 रुपये प्रति स्क्वॉयर मीटर तक हैं। कार्नर के प्लॉट के लिए नियमानुसार 10 प्रतिशत एकस्ट्रा धनराशि जमा करनी होगी। वहीं स्वर्ण जयंती विहार, जरौली, कैटल कालोनी, किदवईनगर, महावीर नगर विस्तार, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी इन्क्लेब, काङ्क्षलद्री नगर, जवाहरपुरम, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, महावीर नगर व भागीरथी जाह्नवीं में 599 कॉमार्शियल प्लॉट निकाले हैं। जो कि नर्सिंग होम, स्कूल, पेट्रोल पंप, हेल्थ सेंटर, शॉप्स के लिए है। इनका रेट 12,600 से लेकर 84,200 रुपये प्रति स्क्वॉयर मीटर तक है।