कानपुर(ब्यूरो)। कानपुराइट्स को अलग अलग योजनाओं में बेहतर लाभ देने के लिए केडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। थर्सडे को होने वाली केडीए बोर्ड की बैठक में इसका प्रपोजल रखा जाएगा। इसके अलावा बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट, चकेरी, न्यू कानपुर सिटी और बिनगवां में आवासीय योजना समेत 18 प्रस्ताव रखे जाएंगे। ताकि शहर को अब बेहतर प्लान के साथ बसाया जा सके। वहीं, शहर अनियोजित विकास के चलते समस्याओं से जूझ रहा है। इसको देखते हुए केडीए बेहतर सुविधाओं के साथ योजनाओं को लाने की तैयारी कर रहा है।

सलाहकारों की होगी टीम
शहर के विकास के हिसाब से योजना का खाका तैयार किया जाएगा। सभी दस्तावेज डिजिटल होंगे, ताकि योजनाओं के बारे में लोग जान सकें। साथ ही खाली पड़ी जमीनों का कैसे प्रयोग किया जा सके, इसके लिए पहली बार टेक्निकल एक्सपर्ट और प्लान तैयार करने के लिए तीन सलाहकारों की टीम बनाई जाएगी। बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रखा जाएगा पुनरीक्षित बजट
केडीए फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए स्वीकृत मूल बजट 11 अरब 11 करोड़ 42 लाख रुपए को नवंबर तक हुए आय-व्यय के तहत बजट को पुनरीक्षित किया गया है। पुनरीक्षित बजट बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।

यह भी रहेंगे प्रस्ताव
- फूलबाग मल्टीलेवल पार्किंग के लिए आठवीं बार टेंडर आमंत्रित करने का प्रपोजल
-केडीए अफसरों व कर्मचारियों के मृत्यु संस्कार पर पांच हजार के बजाए दस हजार रुपए
- योजनाओं के तहत भूमि अधिग्रहण के लिए आउटसोर्सिंग के आधार पर संविदा पर सेवानिवृत्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी की सेवा लिए जाने का प्रस्ताव
- मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट
- पश्चिम क्षेत्र में न्यू कानपुर सिटी योजना (73.35 हेक्टेयर भूमि), पूर्वी इलाके में कुलगांम, रूमा चकेरी व मवईय, की (986.22 एकड़) और दक्षिण क्षेत्र में बिनगवां में स्थित (47 हेक्टेयर जमीन) पर भी आवासीय योजना लाने का प्रस्ताव
- रामगंगा इन्क्लेव योजना के मानचित्र में आंशिक संशोधन