-केडीए ने शुरू की न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर्स को प्लॉट एलॉट करने की तैयारी

-अगले साल फरवरी में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में डेवलपमेंट व‌र्क्स करने का है टारगेट

KANPUR: केडीए ने न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्लॉट की कास्टिंग कर ली है। इस योजना के प्लॉट केडीए 13 हजार रुपए पर स्क्वॉयर मीटर के रेट पर प्लॉट बेचेगा। 30 दिसंबर को होने वाली केडीए बोर्ड की मीटिंग में रेट को हरी झंडी मिल जाएगी।

शिफ्ट होगा ट्रांसपोर्ट नगर

बाबूपुरवा-किदवई नगर और जूही हमीरपुर रोड के बीच बसा ट्रांसपोर्ट नगर भौती हाईवे किनारे शिफ्ट करन की योजना लंबे समय से चल रही है। इसके लिए तीन फेज में केडीए न्यू ट्रांसपोर्ट नगर डेवलप कर रहा है। 83.44 हेक्टेयर जमीन डेवलप किए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर में टोटल 1029 कॉमार्शियल प्लॉट हैं। जो ट्रांसपोर्टर्स को एलॉट किए जाने हैं। इसके लिए आरटीओ ऑफिस के लिए भी केडीए ने जमीन दी है। न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में 2016 में डेवलपमेंट व‌र्क्स पूरे कर लिए जाने का टारगेट है। इसीलिए केडीए ने एलॉटमेंट की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में केडीए ने कास्टिंग करके प्लॉट के रेट तय कर लिए हैं।

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर एट ए ग्लांस

फेज- एरिया- प्लाट्स की संख्या

फ‌र्स्ट फेज- 30.92 हे.- 396

सेकेंड फेज- 31.83 हे.- 329

थर्ड फेज- 20.69 हे.- 304