KANPUR: विकास नगर में रोडवेज की जमीन पर विकसित सिग्ननेचर ग्रीन्स सिटी की तर्ज पर केडीए अब दूसरे सरकारी भवनों की बेकार पड़ी जगह पर भी टाउनशिप बसाने की तैयारी कर रहा है। पार्टनरशिप के लिए केडीए सरकारी विभागों से संपर्क कर रहा है। केडीए ने यूपीएसआरटीसी के साथ मिलकर विकास नगर में लगभग 60 हजार वर्ग मीटर में सिग्नेचर ग्रीन सिटी योजना विकसित की। बस अड्डे के साथ-2 व्यवसायिक योजना भी विकसित की गई है। यूपीएसआरटीसी के स्टाफ के लिये 84 फ्लैट का निर्माण किया गया।

शहर में सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट के विभिन्न उपक्रमों से पूर्व में निर्मित परियोजनाए स्थित हैं। जिसमें औद्यौगिक, आवासीय व सामुदायिक सुविधाओं का विकास किया गया था। समय के साथ इन योजनाओं की आवश्यकता समाप्त हो गई है तथा अवैध कब्जे होने लगे हैं। इन सरकारी जमीनों को विकसित करने की तैयारी की जा रही है। लोगों को शहर के अंदर आवास मिल सकें और शहर की तस्वीर भी बदल सके। इसको लेकर केडीए वीसी ने अर¨वद सिंह ने अफसरों को आदेश दिए है कि सरकारी विभागों से बात की जाए।