कानपुर (ब्यूरो)। बुधवार को केस्को के पॉवर शटडाउन के कारण हजारों लोगों को गर्मी में बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। आरडीएस स्कीम के वक्र्स की वजह से वेडनेसडे को 20 एलटी व एचटी लाइनों का केस्को ने पॉवर शटडाउन लिया है।

इनमें से ज्यादा शटडाउन सुबह 9.30 व 10 बजे से लेकर शाम 5 व 5.30 बजे तक रहेंगे। ये एलटी व एचटी लाइनें नौराइयाखेड़ा, आनन्दपुरी, हनुमान मंदिर किदवई नगर, बर्रा 2, बर्रा गांव, वरूण विहार, रतनलाल नगर, एचएएल मानस विहार, जगईपुरवा पोखरपुर, टेलीफोन एक्सचेंज हंसपुरम, सोभन महाबलीपुरम, विष्णपुरी, यूपीएफसी आरपीएच न्यू, जीटी रोड जरीबचौकी, मंगला विहार, रिंग रोड सबस्टेशन के शिवशंभू व लालबंगला, पाल चौराहा हंसपुरम, डिफेंस कालोनी और ई सेक्टर कल्याणपुर फीडर की है।

इसी तरह वेडनेसडे को दोपहर 3 से 5 बजे तक आïवास विकास नम्बर एक, जी सेक्टर, साहब नगर, बगिया रोड और सत्यम विहार के एक हिस्से की लाइट गुल रहेगी। इसके अलावा दोपहर एक से चार बजे तक बेनाझावर सबस्टेशन से जुड़े हर्ष नगर और आसपास मोहल्लों की पॉवर सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं पॉवर शटडाउन के कारण सुबह 8 से 10.30 बजे तक नई सडक़ की बिजली गुल रहेगी।