कानपुर (ब्यूरो)। सैटरडे को केस्को की विजिलेंस टीम ने कई स्थानों पर छापे मारी की। इस दौरान चोरी की बिजली से फ्लोर मिल, आरओ वाटर प्लांट चलते पाया गया। पोल से केबिल जोड़ कर भी बिजली चोरी होते पाई गई। बिजली चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई हैं।

विजिलेंस टीम के प्रभारी जोर ङ्क्षसह की अगुवाई में टीम ने गल्लामंडी तुलसियपुरवा में अंकित गौतम के घर पर 30.519 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। टीम के मुताबिक उनके परिसर में लगे मीटर की इनकङ्क्षमग केबल कटी पाई गई। नजदीक लगे ट्रांसफार्मर से सीधे तीन फेस की केबल को जोडक़र रुद्र इंटरप्राइजेज में चोरी की बिजली का यूज हो रहा था। यहां फ्लोर मिल व मिनरल वाटर प्लांट चल रहा था। तोधकपुर में श्रवण कुमार के परिसर में 5.128 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां मीटर से पहले कटिया मारकर बिजली चोरी की जा रही थी। रानीगंज काकादेव में मालती चौरसिया के नाम से लगे इंडस्ट्रियल कनेक्शन के छह एचपी के मीटर में नो डिस्प्ले पाया गया।
मीटर की जांच करने पर लोड 12.420 किलोवाट पाया गया। किदवई नगर एम ब्लाक में रिषी पांडेय परिसर में खंभे से सीधे केबिल जोड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी। यहां 7.263 किलोवाट की बिजली चोरी मिली। जूही गढ़ा किदवई नगर में राजबीर के परिसर में इंडस्ट्रियल कनेक्शन मीटर के अतिरिक्त घरेलू मीटर की केबिल को काटकर आरओ प्लांट व पैकेङ्क्षजग के लिए बिजली चोरी की जा रही थी। यहां 5.775 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। रेड टीम में जेई विनोद कुमार, आनंद कुमार, मुख्य आरक्षी राहुल ङ्क्षसह, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

मीटर बाईपास कर बिजली चोर, दो पर मुकदमा
केस्को की विजिलेंस टीम ने बिजली के कनेक्शन जांचने के लिए सुबह छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दो घरों में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। केस्को विजिलेंस प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में देहली सुजानपुर डिवीजन में छापा मारा गया। यहां दहेली गांव में मंजू देवी के घर पर जांच की गई तो मीटर से पहले कटिया मारकर उसको घर के अंदर ले जाया गया था। इससे बिजली के उपकरण चलाए जा रहे थे। यहां 74818 वाट भार मिला। वहीं, दूसरी तरफ सतबरी, बिधनू में लक्ष्मी देवी के घर पर छापा मारा गया, यहां पर भी मीटर को बाइपास कर बिजली चोरी का प्रयोग होते पाया गया। मीटर से पहले कट मार कर उसमें तार बांधा गया था। इस तार को घर के अंदर ले जाकर बिजली चोरी की जा रही थी। यहां 5018 वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। संजय कुमार ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।