- हफ्ते में चार दिन चलनी थी,लेकिन फिर कैंसिल हुई फ्लाइट

KANPUR: कानपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट ट्यूजडे को आई ही नहीं। ढाई साल बाद सिर्फ एक दिन उड़ान भरने के बाद फिर से फ्लाइट कैंसिल हो गई। जबकि एयरलाइन कंपनी की ओर से फ्लाइट के रोजाना संचालन के लिए शेड्यूल जारी किया गया था। इस वजह से कानपुर से कोलकाता का सफर करने वाले पैसेंजर्स को लखनऊ के सीसीएस एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी पड़ी।

पैसेंजर लोड नहीं मिल रहा

मालूम हो कि कई बार कैंसिल होने के बाद बीते फ्राईडे को स्पाइस जेट कंपनी की कानपुर कोलकाता फ्लाइट आई थी। एयरलाइन कंपनी की ओर से फ्लाइट के पूरे हफ्ते संचालन के लिए शेड्यूल जारी किया गया था। फ्राईडे को कोलकाता से 35 पैसेंजर्स आए जबकि कानपुर से 45 पैसेंजर्स गए। ऐसी संभावना है कि कम पैसेंजर लोड की वजह से फ्लाइट कैंसिल की गई है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक वेडनसडे को भी फ्लाइट कैंसिल रहेगी। थर्सडे को लेकर अभी जानकारी साफ नहीं है।