कानपुर (ब्यूरो) संविदाकर्मियों की वेतन वृद्धि सहित दिसंबर में हुए समझौते का पालन करने आदि मांगों को लेकर केस्को सहित प्रदेश भर के बिजली कर्मचारी थर्सडे रात से स्ट्राइक पर है। स्ट्राइक के चलते सबस्टेशन, डिवीजन ही नहीं केस्को मुख्यालय में भी सन्नाटा छाया हुआ। इम्प्लाई काम छोडक़र केस्को मुख्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते केस्को मुख्यालय, बिजली घर परेड सहित कई सबस्टेशन पर पुलिस, पीएसी तैनात है। सैटरडे को दर्शनपुरवा और पराग डेयरी सबस्टेशन में हंगामे की जानकारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
और बढ़ा दी परेशान
थर्सडे को तेज हवाओं संग हुई बारिश के बीच हुए ब्रेकडाउन-फाल्ट के कारण कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर से जूझना पड़ा। पॉवर सप्लाई पूरी तरह से नॉर्मल नहीं हो सकी थी कि सैटरडे की फिर बारिश के कारण फाल्ट, ब्रेकडाउन की झड़ी लग गई। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक आलूमंडी, गुमटी, दर्शनपुरवा, फजलगंज आदि सबस्टेशन ठप हुए। कुल मिलाकर 17 फीडर 11 केवी के और 14 फीडर 33 केवी के बन्द हुए थे। जिन्हें चालू कर लिया गया है। वहीं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष के पदाधिकारी विजय त्रिपाठी के मुताबिक 90 फीडर, 12 सबस्टेशन और 784 ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई ठप रही। जूही लाल कालोनी में 32 घंटे बाद और गोविन्द नगर लेबर कालोनी में 40 घंटे बाद लाइट आई।

ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझे लोग
केस्को इम्प्लाइज की स्ट्राइक की एक दर्जन से अधिक सबस्टेशन ठप रहे। इसकी वजह से 80 मोहल्लों के लोगों में ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। शिकायत मिलने पर जलकल ऑफिसर्स ने विभिन्न मोहल्लों में 25 टैंकर पानी भेजा। वहीं कई इलाकों में लोगों ने चंदा करके जेनरेटर मंगाकर सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी भरा। सुबह लोग सारे काम छोडक़र हैंडपंपों और सबमर्सिबल पंप में लाइन लगाकर पानी भरने में जुटे रहे। सैटरडे को बिजली गुल रहने की वजह से पोखरपुर, छबीलेपुरवा, कृष्णानगर, डिप्टी पड़ाव, ओमपुरवा दर्शनपुरवा, निराला नगर, ईदगाह, किदवईनगर, ओ ब्लाक किदवईनगर, आजादनगर, बर्रा, करांची खाना, रावतपुर समेत कई इलाकों में सब स्टेशन और इलाकों में फाल्ट के चलते रहने वाले पांच लाख लोगों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा। जूही में बिजली न आने और पानी न मिलने से लोग सडक़ पर उतर आए। जूही गढ़ा, बम्बुरिया, ट्रांसपोर्टनगर में पानी का संकट रहा। इस पर लोगों ने जेनरेटर मंगवाकर सबमर्सिबल चालू करके पानी भरा।
इसके अलावा वाटर एटीएम में पीने का पानी लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रही।

  • बारिश के बीच 33 व 11 केवी के ब्रेकडाउन हुए थे। उन्हें सही करा लिया गया है। 1600 में से 1104 आउटसोर्सिंग इम्प्लाई कार्य कर रहे हैं। गायब रहने वाले 243 आउटसोर्सिंग इम्प्लाइज को बर्खास्त किया गया। जो कर्मचारी शाम तक नहीं आए, उनकी लिस्ट शासन को भेज दी गई है।
    --सैमुअल पॉल एन, एमडी केस्को
    ये सबस्टेशन रहे ठप
    दालमंडी, घंटाघर, छप्पर मूलगंज, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, आलूमंडी कोपरगंज, जाजमऊ, संजय नगर, वाजिदपुर, कृष्णा नगर, रूमा, बारादेवी
    फीडर ठप रहे-- 90
    ट्रांसफॉर्मर बन्द हुए-- 876
    (इम्प्लाइज यूनियन के मुताबिक)
  • इन इलाकों में भेजे गए वाटर टैंकर
    जलकल ने ईदगाह कालोनी, पुलिस लाइन, हलीम चौराहा चमनगंज, नयापुरवा, बगिया क्राङ्क्षसग, शिवधाम मंदिर शास्त्रीनगर, काकादेव, करांची खाना, हलीम इंटर कालेज सेंट्रल स्टेशन पार्क शास्त्रीनगर, बेनाझाबर कालोनी, राजकीय इंटर कालेज चुन्नीगंज, ग्रीनपार्क, झकरकटी , फजलगंज, हूलागंज, लक्ष्मीपुरवा, मोतीझील समेत दो दर्जन क्षेत्रों में पानी के 25 टैंकर भेजे।
  • केस्को को ट्वीट कर लोगों ने की शिकायत
    -सुबह 7 बजे से नवशील अपार्टमेंट कैंट की लाइट नहीं आ रही है। शाम होने वाली है-- ध्रुव मलानी
    -- किदवई नगर सी ब्लाक में 8 घंटे से लाइट न आने से पानी की समस्या हो गई है.-- सुनील मिश्रा
    -लाइट न होने वाटर सप्लाई नहीं हुई.च्बच्चे एग्जाम की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं-- आलोक तिवारी- सफेद कालोनी
    --एस ब्लाक शक्ति नगर में सुबह से लाइट नहीं आ रही है। अब शाम 7 बजे चुके हैं-- --रविन्द्र चौरसिया

--सुबह 11 बजे से जूही गढ़ा में लाइट नहीं है, शाम 7 बजे नहीं आई। घर में पानी खत्म हो चुका है। --वीरेंद्र अहिरवार