कानपुर (ब्यूरो)। ड्राइवर्स की हड़ताल से कोपरगंज स्थित सीपीसी रेलवे गोदाम से माल उठान ठप हो गया हैै। दो रैक में हजारों बोरी सीमेंट यहां डंप हो गई है। एक से दो दिन में नमक की आवक होने वाली है। लोकल ट्रक सर्विस यूनियन रेलवे गोदाम के अध्यक्ष अब्दुल वहीद मल्लू ने बताया कि माल उठान ठप होने से छोटे-बड़े एक हजार व्हीकल ओनर्स को प्रतिदिन एक करोड़ रुपये के हिसाब से दो करोड़ का नुकसान हो चुका है।
रोकनी पड़ सकती आवक
मल्लू ने बताया कि ट्रक मालिकों को भाड़ा व व्यापारियों को स्थान शुल्क का नुकसान हो रहा है। ये और बढ़ेगा। उप्र सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री नवीन डारोलिया ने बताया कि समय से माल उठान नहीं होने से स्थान शुल्क भी देना पड़ रहा है। इसे माफ करने के लिए डिप्टी ट्रैफिक मैनेजर आशुतोष ङ्क्षसह को पत्र भेजा गया है। व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि कानपुर के साथ आसपास जिलों तक माल भेजा जाता है।

वहां के व्यापारी भी दिक्कत में आएंगे। कानपुर सेंट्रल के डिप्टी ट्रैफिक मैनेजर आशुतोष ङ्क्षसह ने बताया कि अभी सीमेंट की रैक ही रुकी है। हड़ताल लंबी ङ्क्षखचने पर समस्या और बढ़ेगी। इसलिए माल आवक रोकनी भी पड़ सकती है।