कानपुर(ब्यूरो)। कूटरचित दस्तावेजों से प्रापर्टी बंधक कराकर करीब 31 लाख का लोन हड़पने में बैंक ने शिक्षक समेत छह आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला
मूलरूप से हमीरपुर जनपद के विवेक नगर निवासी ओमप्रकाश सहायक अध्यापक हैं। ओमप्रकाश ने बर्रा-छह स्थित एचआईजी में अपने प्लॉट को बंधक कराकर सिविल लाइंस स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से लोन लिया था। जिसमें गवाह के रूप में बर्रा के सुरेशचन्द्र दीक्षित, उत्तम दुबे, फूलचन्द्र यादव, हरीबाबू और नीतू गुप्ता आदि शामिल थे। आरोप है कि ओमप्रकाश ने काफी समय बाद भी लोन की एक भी किस्त जमा नहीं की। जब एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला इस प्रापर्टी को किसी और बैंक में भी बंधक बनाकर लोन कराया गया है।

नोटिस के बाद भी नहीं
नोटिस के बावजूद आरोपियों ने एक भी किस्त जमा नहीं की। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण ली। कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत मिश्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।