कानपुर (ब्यूरो)। बढ़ती बेरोजगारी की समस्या हल करने के लिए सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट सेल्फ इम्प्लॉयरमेंट पर जोर दे रही है। यूथ सहित अन्य को स्टार्टअप शुरू करने के लिए ओडीओपी, पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई आदि स्कीम भी चला रही हैं। इन स्कीम्स के अन्र्तगत 10 से लेकर 35 परसेंट तक लोन में सब्सिडी भी दी जा रही है। सिटी में करीब 100 करोड़ रुपए का बैंक्स से लोन भी पास हुआ। हालांकि इन स्कीम्स के अन्तर्गत मार्जिन मनी (सब्सिडी) की धनराशि तो गवर्नमेंट के दिए टारगेट के पार चली गई है। हालांकि लोन के अप्लाई करने वाले दो तिहाई लोग को निराशा हाथ लगी हैं।

मैक्सिमम दो करोड़ तक
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अन्र्तगत सिटी में लेदर व होजरी को चुना गया था। इनसे जुड़ी इंडस्ट्री या बिजनेस शुरू करने के लिए ओडीओपी के अन्र्तगत मैक्सिमम 2 करोड़ रुपए के लोन का प्राविधान भी है। इस स्कीम के अन्तर्गत गवर्नमेंट 10 से लेकर 25 परसेंट तक सब्सिडी भी देती है। जिला उद्योग केन्द्र के मुताबिक इस स्कीम के अन्र्तगत गवर्नमेंट ने 195 लोगों को इंडस्ट्री या बिजनेस शुरू करने के लिए 5.85 करोड़ टारगेट दिया था। हालांकि इस स्कीम के अंतर्गत 320 लोगों ने अप्लाई किया, मार्जिन मनी(सब्सिडी) 25.62 करोड़ रुपए निकल रही है। शायद यही वजह बैंक ने 160 लोगों को प्रपोजल पास किए गए, अन्य को फिलहाल निराशा हाथ लगी है। इसमें 14.23 करोड़ रुपए सब्सिडी दी जा रही है।

50 परसेंट से ज्यादा खाली हाथ
सेल्फ इम्प्लॉयमेंट के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट प्राइम मिनिस्टर इम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्र्राम चला रहा है। इस प्रोग्र्राम के अन्तर्गत स्टार्टअप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने पर मैक्सिमम 50 लाख तक का लोन दिया जाता है और 25 परसेंट सब्सिडी दी जाती है। इन स्कीम्स के अन्तर्गत गवर्नमेंट ने 108 स्टार्टअप के लिए 3.50 करोड़ रुपए सब्सिडी (मार्जिन) मनी उपलब्ध कराने का टारगेट रखा था। लेकिन 108 की जगह 294 अप्लीकेशन पहुंची गई। बैंक्स ने इनमें 137 अप्लीकेशन पास की, जिसमें सब्सिडी मनी 14.70 पहुंच गई। अन्य लोगों को फिलहाल निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

165 प्रपोजल, 83 पास
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमवाईएमएस) के अ्रंर्तगत डीआईसी को 165 प्रपोजल पर 3.20 करोड़ सब्सिडी का टारगेट रखा था। हालांकि 179 ऑनलाइन अप्लीकेशन भेजी गई। इनमें से बैंक्स ने 83 पास की, जिन पर 4 करोड़ रुपए से अधिक सब्सिडी निकल रही है।
आवेदन आए: 179
पास हुए: 83

निवेश मित्र पोर्टल के जरिए
स्टार्टअप के लिए लोन अप्लाई करने को वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए ऐसी सभी स्कीम्स को निवेश मित्र पोर्टल से लिंक कर दिया गया है.डीआईसी के असिसटेंट कमिश् नर डा। अजय यादव ने बताया कि ओडीओपी, पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई आदि स्कीम्स में लोन के लिए निवेश मित्र के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।