मानसी ने बहन मान्या को बचाने के लिए बदमाशों से काफी देर तक संघर्ष किया था। मानसी ने बताया, भैया बदमाशों ने अचानक दीदी पर अटैक कर दिया था। मैं मान्या को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गई। इस पर उन्होंने मुझे आंगन की तरफ दौड़ा लिया। उस वक्त मुझे पता नहीं था कि बदमाश कितने और कहां-कहां हैं। हॉल के पास बने रूम में मैंने दो बदमाशों को बंद कर दिया तभी एक ने मुझ पर पीछे से अटैक कर दिया और मैं गिर पड़ी।

ये तो फंसा देगी, मार डालो

बदमाशों ने पूरे घर में अंधेरा कर रखा था। सभी जगह की लाइट्स ऑफ कर दी थीं। मान्या ने रूम की लाइट खोल दी, इस पर एक बदमाश बोला कि अरे ये लडक़ी तो फंसा देगी, इसे मार डालो। इसके बाद दो बदमाश दीदी की छाती पर बैठकर उसे पीटने लगे। इसके बाद क्या हुआ, मुझे कुछ नहीं पता। मेरी आंखों में अंधेरा सा छा गया। होश आया तो देखा मम्मी-पापा कमरे में बेहोश पड़े हुए थे और मान्या भी कुछ बोल नहीं रही थी। हिम्मत जुटाकर मैंने आंगन की तरफ जाकर भाइयों का दरवाजा खोला और गिर पड़ी.

कौन था वो लडक़ा?

मानसी ने आई नेक्स्ट रिपोर्टर को एक और बात बताई। वो यह कि एक लडक़ा अक्सर शाम 4.30 बजे के करीब घर के बाहर आकर खड़ा हो जाता था। वो करीब तीन महीने से घर के बाहर चक्कर लगा रहा था। उसका रंग सांवला था, छोटे-छोटे बाल थे और मोटा था। वारदात के बाद से चकेरी पुलिस तीन बार मानसी का बयान दर्ज कर चुकी है। हर बार उससे हमलावर का हुलिया पूछा जाता है। लेकिन, अभी तक किसी का भी स्केच नहीं बनवाया गया है।

जो पहचान जाए उसे मार डालो!

मानसी ने बताया कि बदमाश कोर्ड वर्ड में बात करते थे जिसमें वो गाली का यूज करते थे। एक गाली देता तो दूसरा लूटपाट करने लगता था, दूसरा देता तो तीसरा छत की तरफ भाग गया। बदमाश आपस में बातें कर रहे थे कि जो पहचानने की कोशिश करे उसे फौरन मार डालो। इसी तरह गालियां देते हुए वो पूरे घर में तांडव मचा रहे थे।

फोन तक नहीं पहुंचने दिया हाथ

मानसी का कहना है कि पापा अपना मोबाइल फोन घर में किसी को छूने नहीं देते थे। दोनों फोन्स उन्हीं के पास रहते थे। जब मैंने बदमाशों को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को इनफॉर्म करने के लिए फोन उठाने जा रही थी तभी पीछे से एक बदमाश ने मुझ पर हमला कर दिया। फोन मेरे हाथ से गिर पड़ा। घटना के बाद से ये फोन भी गायब है। फोन नंबर मान्या की बुक में लिखा है। पुलिस ने वेडनेसडे को एक बार फिर घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की.