- हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण

- शिवालयों में बाबा पर दूध, गंगा जल, चंदन, दही, अक्षत, बेल पत्र अर्पित किए

KANPUR: सावन महीने में भगवान शिव का पूजन करने से अपार सुख और समृद्धि मिलती है। पुराणों के मुताबिक ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिवजी बेहद प्रसन्न होते हैं। सावन के पहले दिन शिवभक्त परमट, जागेश्वर, वनखंडेश्वर, खेरेश्वर, खेरेपति सहित शिव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव का पूजन किया। इस बार चार सोमवार का योग पढ़ रहा है। पहला सोमवार होने से सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन दिलाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट में मंदिर व्यवस्थापकों ने सहायक पुजारियों के साथ भक्तों को दर्शन कराए। जूना अखाड़े के व्यवस्थापक इच्छागिरी महाराज ने बैरिके¨डग लगवाकर भक्तों को दर्शन कराए.गर्भ गृह में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुजारी तैनात रहे।

किस मंदिर में क्या अरेंजमेंट

- बंदिशों के बीच जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु

- बाबा आनंदेश्वर मंदिर में गर्भ गृह में नहीं मिलेगी सोमवार को एंट्री

- जागेश्वर महादेव मंदिर सहित शिवालयों में कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर के तहत मिलेंगे दर्शन

- बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट में प्रशासन के निर्देशानुसार टनल सिस्टम से जलाभिषेक होगा।

- मंदिर परिसर में 50 भक्तों को एक बार में एंट्री दी जाएगी

- नवाबगंज स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में 50 भक्तों को एक बार में प्रवेश देकर भक्तों को दर्शन कराए गए।

- इस बार भी जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ धाम में मंदिर के पट बंद रखे गए

- दर्शन को पहुंचे भक्तों ने खिड़की से दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।