कानपुर (ब्यूरो)। कर्नलगंज स्थित बगाही भट्टा रेलवे लाइन में बने गैराज में देर रात आग लग गई। संडे तकरीबन 11 बजे गैराज से आग की लपटे दिखाई दीं तो लोगों ने शोर मचाया। सूचना गैराज मालिक को दी गई, जिसके बाद आसपास रहने वालों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर में आग तेजी से गैराज में फैल गई और आग की ऊंची लपेट उठने लगी।

एक घंटे में पाया काबू
मिनी कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद मौके पर फायर स्टेशन कर्नलगंज की गाड़ी पहुंची। फायर कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की फायर कर्मियों ने जद्दोजहद करके आग पर तेजी से काबू पा लिया। गैराज में कई गाडिय़ां खड़ी थी। जिससे आग तेजी से फैल रही थी।

एक कार जलकर खाक
सीएफओ ने बताया कि आसपास कई अन्य गैराज भी बने थे। आग पूरे इलाके में विकराल रूप ले सकती थी। लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, इसकी जांच की जा रही है, कि आग कैसे लगी। गैराज के मालिक बबलू ने बताया की लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। एक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।