कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता निवासी युवक की तहरीर के मुताबिक, पिछले महीने उनके पास एक महिला के नाम से फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव आया। उसने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। धीरे-धीरे मैसेंजर पर बातचीत होने लगी। इस बीच महिला ने उसका वाट््सएप नंबर लेकर वीडियो कॉल की। वीडियो कॉल के दौरान महिला की तरफ से अश्लील वीडियो चल रहा था। उसने धोखे से मोबाइल की स्क्रीन रिकार्ड कर ली। 24 अप्रैल को महिला ने आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल पर भेजा और इसे वायरल करने की धमकी देते हुए रुपये की मांग की गई। लोकलाज के डर से पैसे देने शुरू कर दिए।
क्राइम ब्रांच के नाम से फोन
जब पैसे नहीं बचे तो उसने महिला का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया। दो दिनों बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से फोन आया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद यूट््यूब से वीडियो डिलीट करने के नाम पर रुपये ठगे गए। कई बार में करीब तीन लाख रुपये हड़पे गए। इसके बाद भी ब्लैकमेल करते रहे। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन घरवालों ने बचा लिया। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।