कानपुर (ब्यूरो)। श्रम विभाग के पोर्टल से एक करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड में शामिल प्रेमी जोड़े को वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ शामिल 4 अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ और यूपी के अलग-अलग हिस्सों से सभी 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है।
मुख्य आरोपी हैं प्रेमी जोड़ा
वेडनसडे को मामले में खुलासा करते हुए डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी उदित मिश्रा और उसकी प्रेमिका नैंसी हैं। जिनकी दोस्ती हैकेथॉन प्लेटफार्म से हुई थी। उदित श्रम विभाग के टेक्निकल सलाहकार के रूप में मदद करता था और उसने ट्रेजरी ऑफिसर का डिजिटल सिग्नेचर कर इस फ्रॉड को अंजाम दिया था।