-चीफ मिनिस्टर ने सौंपी झक्करकटी बस डिपो को माडर्न इंटरस्टेट बस टर्मिनल के रूप में डेवलप करने की जिम्मेदारी

- केडीए व रोडवेज अफसरों ने आर्किटेक्ट के साथ किया निरीक्षण

KANPUR: झक्करटी बस डिपो को मॉडर्न इंटरस्टेट बस टर्मिनल के रूप में डेवलप करने की तैयारी शुरू हो गई। जिसमें मॉल, प्लाजा, फूड चेन, पैसेंजर्स के लिए डॉरमेट्री, अफोर्डेबल होटल भी केडीए बनाएगा। इसके लिए रोडवेज डिपो की जमीन के अलावा रेलवे की जमीन भी केडीए लेगा। सैटरडे को केडीए वीसी ने रोडवेज अफसरों, आर्किटेक्ट के साथ झक्करकटी बस डिपो का निरीक्षण भी किया।

चीफ मििनस्टर ने सौंपी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने झक्करकटी बस डिपो को मॉडर्न इंटरस्टेट बस टर्मिनल के रूप में डेवलप करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी कड़ी में सैटरडे को केडीए वीसी जयश्री भोज, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सरवत अली, एक्सईएन मनोज मिश्रा, असिसटेंट रीजनल मैनेजर राजेश सिंह व पीके कटियार, आर्किटेक्ट केके वर्मा व प्रसून जलोटा के साथ झक्करकटी बस डिपो पहुंची। निरीक्षण के दौरान केडीए वीसी ने बेसिक कन्सेप्ट डिजाइन तैयार करने को कहा। कंसेप्ट डिजाइन में रोडवेज डिपो के सामने जीटी रोड पर लगने वाले जाम की समस्या हल करने के उपाय भी करने को कहा। गौरतलब है कि माडर्न रोडवेज डिपो के लिए अब फ्लोर एरिया रेशियो 2.5 कर दिया गया है। उन्होंने रेलवे की जमीन के लिए डिप्टी चीफ इंजीनियर केके तलरेजा, पीडब्ल्यूडीएच के पृथ्वेश कुमार से समन्वयय करने को कहा। केडीए वीसी ने बताया कि बेसिक कन्सेप्ट डिजाइन तैयार होने पर परिवहन मंत्री के सामने इसे रखा जाएगा। उनकी परमीशन मिलने और अन्य औपचारिकता पूरी होने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।